रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय' जल्द ही रिलीज होने वाली है। जोया अख्तर की इस फिल्म के प्रोमो में आलिया एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाती नजर आ रही हैं और उनके साथ कल्कि कोचलिन भी सशक्त भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आलिया और रणवीर दोनों पहुंचे सुपर डांसर चैप्टर 3 में। इस डांस शो के परफॉर्मर्स की गजब की परफॉर्मेंस देखकर आलिया और रणवीर सिंह दोनों ही एक्साइटेड हो गए।
आलिया और रणवीर ने भी दिखाया अपना टैलेंट
आलिया और रणवीर सिंह दोनों ने शो में अपने डांस का हुनर दिखाया। गौरतलब है कि रणवीर सिंह डांस के मामले में अव्वल हैं। वह कई आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुके हैं, वहीं आलिया भी अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। जब दोनों ने स्टेज पर परफॉर्म किया तो इनके लिए सुपर डांसर्स ने खूब तालियां बजाईं। खासतौर पर रणवीर सिंह के धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी परफॉर्मस एक्साइट हो गए।
गली ब्वॉय का बेसब्री से इंतजार
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैन्स उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गली ब्वॉय' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमो और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। अब सुपर डांसर चैप्टर 3 के सुपर टैलेंटेड कंटेस्टेंट इस डायनमिक जोड़ी को अट्रैक्ट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 3 के अगले एपीसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपने फैंस के साथ झूमते और मस्ती करते नजर आएंगे।
वैसे गली ब्वॉय की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह एक गरीब लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसकी आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं। रणवीर सिंह इस किरदार में किस तरह की कश्मकश से गुजरते हैं और कैसे कामयाबी हासिल करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। प्रोमो में यह फिल्म काफी रियलिस्टिक नजर आ रही है, इसीलिए इसे देखने का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों