रणवीर सिंह का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना अच्छा यह बात तो सभी जानते हैं मगर कभी-कभी मजाक करने के चक्कर में वह कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो मजाक के दायरे से बाहर हो जाता है। कुछ ऐसा ही उन्होंने बीते दिनों किया। इस बार मजाक उन्होंने किसी एक्ट्रेस या को-एक्टर से नहीं किया बल्कि एक महिला पत्रकार से किया।
Read More: क्या दीपिका और रणवीर करने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग?
दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक पार्टी अटेंड करने पहुंचे रणवीर सिंह से एक महिला पत्रकार ने बाइट देने के लिए कहा। महिला पत्रकार ने ऐसा तब बोला जब रणवीर उसे अनदेखा कर आगे बढ़ने लगे। पत्रकार ने रणवीर को बिना बाइट दिए जाता देखा तो, कहा, ‘सर, एक बाइट तो देते जाइए। ’महिला पत्रकार के इतना कहने पर रणवीर रुके और बोले, ‘मैडम, क्या आप मुझसे लव बाइट मांग रही हैं।’रणवीर के इतना बोलते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। रणवीर के इस नॉनवेज जोक को सुन कर महिला पत्रकार भी चुप रह गई, मगर रणवीर ने जल्द ही रियलाइज किया कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही खराब मजाक कर दिया है तो, माहौल को नॉर्मल करने के लिए रणवीर ने महिला पत्रकार से बातचीत की और खुल कर पोज दिए। इस दौरान रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी मौजूद थीं।
गौरतलब है कि आलिया और रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गली ब्वॉय' की शूटिंग में बिजी हैं और आज कल कई ईवेंट में साथ ही नजर आ रहे हैं। रणवीर ने जब यह मजाक किया था तब आलिया भी वहीं थीं और उनके मजाक पर हंस रही थीं। वैसे आपको बता दें कि इस दौरान रणवीर ने फ्लोरल प्रिंट का जॉगर और ब्राइट यलो कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी। इस लुक में रणवीर इतने फनी लग रहे थे कि उनके इस लुक का काफी मजाक भी बनाया गया।
वैसे स्टार्स की बाइट को लेकर पत्रकारों को हमेशा ही स्ट्रगल करना पड़ता है। बाइट के नाम पर स्टार्स तरह-तरह के मजाक करते हैं। रणवीर की ही तहर स्पा अवॉर्ड्स अटेंड करने पहुंची वेटरेन एक्ट्रेस रेखा ने भी बाइट देने के नाम पर कुछ ऐसा किया कि सब देखते ही रह गए । दरअसल रेखा के साथ इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इस फंक्शन में रेखा के साथ रवीना टंडन भी थीं । अवॉर्ड शो में एंट्री करते हुए जब पत्रकारों ने दोनों से बाइट देने को कहा तो रेखा ने रवीना के गाल पर काट लिया । रेखा के ऐसा करते ही रवीना बोंली- लो दे दी बाइट। इसके बाद रवीना ने रेखा के गाल पर किस किया और आगे बढ़ गईं।
यह विडियो भी देखें
वैसे इन दोनों ही घटनाओं से हमारे पत्रकारों को एक लेसन तो मिलता है कि, स्टार्स इंटरव्यू के वक्त बाइट शब्द का इस्तेमाल बैन कर दें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।