Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Gudi Padwa Wishes & Quotes in Hindi: गुड़ी पड़वा के शुभ मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

    अगर आप भी गुड़ी पड़वा के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-22,09:05 IST
    Next
    Article
    gudi padwa status hindi

    गुड़ी पड़वा को भारत में एक खास दिन माना जाता है। जी हां, भारत के कई हिस्सों में इसे दिन को नए साल यानी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। खासकर मराठी लोग गुड़ी पड़वा दिन को नए साल की शुरुआत के रूप में मानते हैं।

    इसके अलावा गुड़ी पड़वा को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड बनाया था, जिसके बाद मानव सभ्यता की शुरुआत हुई थी। ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन को बधाई संदेश भेजते हैं। इस लेख में हम आपको लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी भेज सकते हैं।

    गुड़ी पड़वा विशेज (Gudi Padwa Wishes in Hindi)

    1. ऋतू से बदलता हिन्दू साल 

    नये वर्ष की छाती मौसम में बहार 

    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़ 

    ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार!

    गुड़ी पड़वा की बधाई !

     gudi padwa  quotes status message facebook

    2. एक खूबसूरती एक ताज़गी 

    एक सपना एक सच्चाई

    एक कल्पना एक एहसास 

    एक विश्वास है 

    अच्छे दिन और साल की शुरूआत

    हैप्पी गुड़ी पड़वा डियर !

     

    इसे भी पढ़ें: जानें क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, क्या है इसका महत्व और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य


    3. भूतकाळ आताच्या आठवणींचा एक भाग आहे,

    पुढे आनंदाचा नवा परी आहे,

    नवीन वर्षाचे डोळे पसरवा,

    आया म्हणजे गुढीचा सण,

    गुढी पाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा।

    Happy Gudi Padwa!

    gudi padwa  quotes status message 

    गुड़ी पड़वा कोट्स (Gudi Padwa Quotes in Hindi)

    4. आया रे मराठी नव वर्ष आया,

    खुशियों की सौगात लाया,

    हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,

    गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,

    गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा !

     

    5. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार 

    हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार 

    ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार 

    मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार! 

    हैपी गुड़ी पड़वा डियर !

     gudi padwa wishes  quotes status message

    6. नए फूल पत्तो की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं,

    गुड़ी पड़वा पर हम यूँ ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं,

    गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार,

    गुड़ी पड़वा के त्यौहार से शुरू होता हैं नया साल।

    Happy Gudi Padwa!

     

    इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी रोचक कथा के बारे में जानें


    7. प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज,

    सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश

    हैपी गुड़ी पड़वा डियर !

    gudi padwa wishes  facebook and whatsapp status 

    गुड़ी पड़वा मैसेज (Gudi Padwa Message & Image in Hindi)

    8. कोयल गाती है सुरीला मल्हार

    रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार

    हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत !

    हैपी गुड़ी पड़वा डियर !

     

    9. सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,

    गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,

    गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !

    gudi padwa wishes  quotes 

    10. चैत्राची सोनेरी पहाट,

    नव्या स्वप्नाची नवी लाट नवा आरंभ नवा विश्वास,

    नव्या वषाची हिच तर खरी सुरुवात,

    गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा ! 

    गुड़ी पड़वा स्टेटस (Gudi Padwa Whatsapp Status in Hindi)

    11. सुनहरा सवेरा है गुड़ी की पराकाष्ठा..

    खुशियों की बौछार

    और खुशियों की बरसात

    स्वर्णिम नव वर्ष की शुरुआत 

    गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं!

     

    12. पिछली यादें गठरी में बांधकर,

    करें नए साल का इंतज़ार,

    लाएं खुशियों की बारात,

    ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,

    हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023! 

    गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश ( Gudi Padwa ki Hardik Shubhkamnaye)

    13. ऋतू से बदलता हिन्दू साल

    नये वर्ष की छाती मौसम में बहार

    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़

    ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

    हैप्पी गुड़ी पड़वा !

     

    14. नए दिन की नयी सुबह आई है, खुशिया घर द्वार छाई है,

    नए साल की सौगात लेकर, गुड़ी पड़वा आई हैं,

    हैप्पी गुड़ी पड़वा। 

    गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं ( Gudi Padwa ki Shubhkamnaye)

    15. गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई

    नयी किरणों के साथ

    मन में है नया उमंग

    भर देंगे इसमें खुशियों का सप्तरंग।

    हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023 !

     

    16. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

    मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,

    द्वार पर सजती सुंदर रंगोली की सौगात,

    आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.

    गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं! 

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi