
गुड़ी पड़वा को भारत में एक खास दिन माना जाता है। जी हां, भारत के कई हिस्सों में इसे दिन को नए साल यानी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। खासकर मराठी लोग गुड़ी पड़वा दिन को नए साल की शुरुआत के रूप में मानते हैं।
इसके अलावा गुड़ी पड़वा को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड बनाया था, जिसके बाद मानव सभ्यता की शुरुआत हुई थी। ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन को बधाई संदेश भेजते हैं। इस लेख में हम आपको लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी भेज सकते हैं।
1. ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार!
गुड़ी पड़वा की बधाई !

2. एक खूबसूरती एक ताज़गी
एक सपना एक सच्चाई
एक कल्पना एक एहसास
एक विश्वास है
अच्छे दिन और साल की शुरूआत
हैप्पी गुड़ी पड़वा डियर !
इसे भी पढ़ें: जानें क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, क्या है इसका महत्व और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
3. भूतकाळ आताच्या आठवणींचा एक भाग आहे,
पुढे आनंदाचा नवा परी आहे,
नवीन वर्षाचे डोळे पसरवा,
आया म्हणजे गुढीचा सण,
गुढी पाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा।
Happy Gudi Padwa!
4. आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा !
5. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार!
हैपी गुड़ी पड़वा डियर !

6. नए फूल पत्तो की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं,
गुड़ी पड़वा पर हम यूँ ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं,
गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार,
गुड़ी पड़वा के त्यौहार से शुरू होता हैं नया साल।
Happy Gudi Padwa!
इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी रोचक कथा के बारे में जानें
7. प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज,
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश
हैपी गुड़ी पड़वा डियर !
8. कोयल गाती है सुरीला मल्हार
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत !
हैपी गुड़ी पड़वा डियर !
9. सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !
10. चैत्राची सोनेरी पहाट,
नव्या स्वप्नाची नवी लाट नवा आरंभ नवा विश्वास,
नव्या वषाची हिच तर खरी सुरुवात,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !
11. सुनहरा सवेरा है गुड़ी की पराकाष्ठा..
खुशियों की बौछार
और खुशियों की बरसात
स्वर्णिम नव वर्ष की शुरुआत
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं!
12. पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतज़ार,
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024!
13. ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा !
14. नए दिन की नयी सुबह आई है, खुशिया घर द्वार छाई है,
नए साल की सौगात लेकर, गुड़ी पड़वा आई हैं,
हैप्पी गुड़ी पड़वा।
15. गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई
नयी किरणों के साथ
मन में है नया उमंग
भर देंगे इसमें खुशियों का सप्तरंग।
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024 !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।