खाने में मिर्च न पड़े तो स्वाद में कमी महसूस हाने लगती है। ऐसे में कई महिलाएं घर पर ही मिर्च का पौधा लगा लेती हैं। अभी तो बारिश का मौसम चल रहा है, तो मिर्च का पौधा लगाने का यह सबसे अच्छा समय है। मगर कई महिलाओं की शिकायत है कि मिर्च का पौधा हरा-भरा है, फूल भी उग रहे हैं, मगर मिर्च नहीं लग रही है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता करने की जगह हम जो उपाय बता रहे हैं, वह एक बार ट्राई करके देखें। इस उपाय को अपनाकर आप के एक ही पौधे में बंपर मिर्च उग आएंगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस उपाय के लिए बाजार से 1 भी सामान नहीं खरीदना पड़ेगा, बल्कि सारा सामान आपको आपकी किचन में ही मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस आसान और असरदार उपाय के बारे में।
हरे-भरे पौधे में मिर्च न उगने के कारण?
मिर्च का पौध अगर आपन बीज डालकर उगाया है, तो जाहिर है पौधे को बड़ा होने और उसमें फूल उगने से लेकर मिर्च लगने तक में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। वहीं अगर आपने मिर्च बढ़ा हुआ पौध बाजार से खरीदा है, बारिश के मौसम में वो तेजी से बढ़ेगा, उसमें फूल भी उगेंगे और मिर्च भी उगेंगी। मगर कई बार ऐसा नहीं होता है। पौधा हरा-भरा दिखने के बाद भी उसमें बहुत ज्यादा मिर्च नहीं उगती हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
- पौधे को प्रयाप्त मिट्टी न मिलने पर। साथ ही पौधे अगर आप अपनी जड़ों को फैलाने की जगह नहीं मिलेगी तब भी वह खराब हो जाएगा।
- बहुत अधिक बारिश में भीगने से पौधे का सड़ना या फिर पत्तियों का सिकड़ना भी मिर्च न उगने का एक कारण हो सकता है।
- अगर पौधे में फूल उगकर बार-बार झड़ रहे हैं, तो इस वजह से भी पौधे में मिर्च नहीं उगती है। ऐसा तब भी होता है, जब पौधों को सही पोषण नहीं मिलता है।

कैसे आएंगी पौधें में ढेर सारी मिर्च?
पौधे को लगाने के बाद केवल पानी देकर ही आप उसे जरूरी पोषण नहीं दे सकती हैं। आपको थोड़े एक्सट्रा एफर्ट्स तो डालने ही होंगे। तब जाकर आपके पौधे में बड़ी और लंबी मिर्च उग पाएंगी। इसके लिए आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें-
- पौधे में कैलशियम की कमी नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो आपके पौधे पर ज्यादा मिर्च नहीं उग पाएंगी। यदि उगेंगी भी तो वह तुड़ी-मुड़ी और छोटे आकार की होंगी।
- बहुत ज्यादा नाइट्रोजन पौधे को नहीं मिलनी चाहिए। बारिश के पानी में प्रयाप्त नाइट्रोजन होती है, इसलिए अलग से उसे नाइट्रोजन वाली खाद कभी न दें।
- पौधे को उचित मात्रा में पोटैशियम और फासफोरस मिलना चाहिए। अगर इन दोनों की कमी है, तो आपका मिर्च का पौध हरा-भरा तो दिखेगा, मगर उसमें मिर्च नहीं होंगी।
- पौधे की मिट्टी की महीने में एक बार रुपाई करनी चाहिए। दरअसल, मिट्टी की ऊपरी सतेह में पानी पड़-पड़ कर कई बार काई जम जाती है। वैसे यह पौधे के लिए अच्छी होती है, मगर काई जमने से पौधे की जड़ें सांस नहीं ले पाती और इससे पौधा पनप नहीं पाता है।
- महीने में एक बार पौधे में गोबर की खाद भी जरूर डालें। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक, लोहा, मैंगनीज, तांबा और जस्ता जैसे सभी सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते हैं। बस आप यह एक चीज अपने पौधे में डाल लेंगी तो आपके पौधे में बंपर मिर्च उग आएंगी।

तो अगर आपके घर में लगे मिर्च के पौधे में मिर्च नहीं आ रही है, तो ऊपर दी गई सलाह को मानें और थोड़े ही वक्त में घर की उगी ढेर सारी मिर्च का लुत्फ उठाएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों