candlelight couple photo prompt google gemini ai image editing

Gemini से कपल कैंडल लाइट फोटो बनाने के लिए डालें ये Hindi AI Prompt, एक के बाद एक बना लेंगी सुंदर तस्वीरें

अगर प्रोम्पट डालने के बाद बार-बार फोटो खराब बन रही है या नकली बन रही है, तो आपको एक बार Gemini बंद करके फिर से खोलना चाहिए। इससे दोबारा से साइट खोलने की वजह से अलग तरह से फोटो बनकर आती है।
Editorial
Updated:- 2026-01-03, 09:00 IST

Google Gemini का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कपल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आपको जेमिनी पर बनी एक से एक कपल तस्वीरें देखने को मिल जाएगी। खास बात यह है कि जेमिनी आपकी फोटो को एकदम रियल टोन में बनाता है, इसलिए आपको कहीं से भी नहीं लगेगा कि यह फोटो नकली है। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जो जेमिनी से फोटो नहीं बना पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप अपनी फोटो क्लीयर एड नहीं करते। आप अपने फेस के साथ एक नई फोटो क्रिएट करना चाहते हैं, ऐसे में मशीन को आपका चेहरा समझने के लिए क्लीयर फोटो की जरूरत होती है। आप चेहरे की साफ फोटो एड करके प्रोम्पट डालें, इससे फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।

कैंडल लाइट कपल फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Prompt For Candlelight Couple Photo)

इस दी गई कपल फोटो को रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर सीन में बदल दो। कपल आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हों, टेबल के ऊपर जली हुई मोमबत्तियाँ हों, वार्म और सॉफ्ट लाइटिंग हो। दोनों के चेहरे बिल्कुल सेम रहें, कोई फेस चेंज नहीं, एक्सप्रेशन नैचुरल और रोमांटिक हों, फोटो अल्ट्रा रियलिस्टिक लगे।

Prompt For Candlelight Couple Photo

कपल फोटो AI प्रोम्पट (Couple Photo AI Prompt)

इस कपल फोटो को एनिवर्सरी कैंडल लाइट डिनर सीन में बदलो। कपल कुर्सियों पर बैठे हों, टेबल पर ढेर सारी मोमबत्तियाँ और गुलाब के फूल हों। रोमांटिक और एलिगेंट माहौल हो, चेहरे बिल्कुल same रहें, फोटो बहुत रियल दिखे।

Couple Photo AI Prompt

रोमांटिक कपल फोटो AI प्रोम्पट( Romantic Couple Photo Prompt)

इस नॉर्मल कपल फोटो को एक लक्जरी रेस्टोरेंट कैंडल लाइट डिनर सीन में कन्वर्ट करो। कपल कुर्सी पर बैठे हों, सामने टेबल, मोमबत्तियां, वाइन ग्लास और सॉफ्ट गोल्डन लाइट हो। चेहरा बिल्कुल ओरिजिनल रहे, स्किन टोन नैचुरल हो, DSLR क्वालिटी फोटो लगे।

Couple Photo AI Prompt

नाइट कपल फोटो 3D AI Prompt

इस दी गई कपल फोटो को रात के समय सिनेमैटिक कैंडल लाइट डिनर सीन में बदल दो। कपल कुर्सी पर बैठे हों, लो लाइट, सॉफ्ट शैडोज, बैकग्राउंड में हल्की फेयरी लाइट्स हों। चेहरा बिल्कुल सेम रहे, कोई बदलाव नहीं, मूवी जैसी फील आए।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

candlelight couple photo prompt google gemini ai image editing

कपल नाइनआउट फोटो बनाने के लिए AI Prompt

इस कपल फोटो को एक रोमांटिक रेस्टोरेंट कैंडल लाइट डिनर सीन में बदल दो। कपल कुर्सी पर बैठे हों, सामने टेबल पर मोमबत्तियाँ और वाइन ग्लास हों। लड़का elegant blazer में और लड़की classy evening dress में हो। चेहरे बिल्कुल same रहें, कोई face change नहीं, ultra realistic photo.

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर बना सकती हैं अलग-अलग स्टाइल में Nanno Banana Saree लुक, इन AI Prompts से बदल सकती हैं अपनी साड़ी का रंग और डिजाइन


couple photo prompt google gemini ai image editing

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।