
अपनी शादी का क्रेज तो हर दुल्हन को होता है, मगर इसके साथ-साथ हर लड़की चाहती है कि दुल्हन के लिबाज में वो सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आए ताकि उसकी तस्वीरें अच्छी लगें। कई बार तो पहले से ही होने वाली दुल्हन अपने लिए पोज भी फिक्स कर लेती हैं। हालांकि, पहले से किसी पोज में आप कैसी नजर आएंगी यह सोचना थोड़ा कठिन है, मगर Google Gemini AI Prompts से अब यह आसान हो गया है। आप अपनी कोई भी सिंपल सी तस्वीर डालकर दुल्हन के अलग-अलग पोज क्रिएट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इन AI तस्वीरों की मदद से यह भी देख सकती हैं कि दुल्हन के किस तरह के गेटअप में आप ज्यादा अच्छी लगेंगी। चलिए कुछ विकल्प हम आपको दिखाते हैं।
एक खूबसूरत समुद्र तट पर भारतीय शादी का दृश्य दिखाया जाए। हल्की सुनहरी धूप और आसमान में नारंगी रंग की छटा हो। बीच के किनारे सजे हुए मंडप के चारों ओर सफेद और गुलाबी फूलों की सजावट हो। मेरे द्वारा दी गई तस्वीर को एक पारंपरिक भारतीय दुल्हन में बदल दिया जाए, जिसने पीले और सिल्वर कलर का इंडो-वेस्टर्न ब्राइडल लहंगा पहना हो। बाल खुलें और सॉफ्ट कर्ल्स किए गए हों। दुपट्टे से आधा सिर ढका हुआ हो। मैनें डायमंड और एमरल्ड की मांग बंदी, चूड़ी, चोकर, झुमके आदि पहने हों। हाथों में मिनिमल ब्राइडल मेहंदी लगी हो। मेरे हाथों में एक सुंदर सा फूलों का गुलदस्ता हो। चारों ओर मेहमान रंग-बिरंगे कपड़ों में मुस्कुरा रहे हों, कुछ लोग फूल बरसा रहे हों। समुद्र की लहरें हल्के से किनारे पर आकर टूट रही हों, और हवा में खुशियों की मिठास घुली हो। आसमान में हल्के बादल और उड़ते हुए सीगल दिखाई दें। पूरा दृश्य रोमांटिक और सिनेमैटिक एहसास वाला हो।

मेरे द्वारा दी गई फोटो को एक ऐसी तस्वीर में बदल दिया जाए, जिसमें मैंने चुनरी प्रिंट वाला ब्राइडल लहंगा पहना हो। मेरे हाथों पर घनी मेहंदी लगी हो। मैं अपनी सखियों के साथ बालकनी में खड़ी होकर आपनी बारात को निहार रही हूं। मैंने लाइटवेट सोने की मांगबेंदी पहनी हो, मेरे बालों का गजरा मेरे कंधे पर गिरा हुआ हो। मेरी नाक पर छोटी सी नथ का हीरा टिमटिमा रहा हो। हाथों में राजस्थानी लाख का चूड़ा हो। आसमान में पटाखे फूट रहे हों, आस-पास झिलमिलाती लाइट्स लगी हुई हों। इस फोटो में मेरा चेहरा वही हो जो उपल्बध कराई गई फोटो में है।

मेरी दी हुई फोटो को एक हिंदू भारतीय दुल्हन के रूप में बदलो, जो अपने दुल्हे को वरमाला पेहनाने के लिए स्टेज की ओर अपनी सहेलियों के साथ जा रही हो। एक बड़ा सा रॉयल डेकोरेशन वाला कमरा हो। बीच में दुल्हन के चलने की जगह बनी हो और दोनों ओर मेहमान दुल्हन के स्वागत में खड़े हों। नजरें झकाए, शर्माती हुई, हल्की सी मुस्कान चेहरे पर लिए दुल्हन आगे की ओर बढ़ रही हो। दुल्हन ने बेज कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हो, और सिर से लाल रंग की ओढ़नी ली हो। हैवी मांग पट्टी, गले में जोधा हार, कमर में सोने का मोटा कमर बंध और नाक में बड़ती सी नथ पहने दुल्हन का श्रृंगार बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा हो। जो तस्वीर दी गई है दुल्हन का चेहरा उससे हू-ब-हू मिल रहा हो।

मेरे द्वारा दी गई फोटो को एक ऐसी तस्वीर में बदल दिया जाए, जिसमें मैं पारंपरिक लाल लहंगे वाली भारतीय दुल्हन के रूप में नजर आऊं, जिसके हाथों में सुंदर मेहंदी और चेहरे पर हल्की मुस्कान हो, चारों ओर फूलों की सजावट और सुनहरी रोशनी हो। मैंने गले में सोने का चोकर पहना हुआ हो, हाथों में हथफूल हों, नाक में बड़ी सी नथ हो, मांग टीका, हाथों में बाजूबंद और कलाई में ढेर सारी लाल और सुनहरी चूड़ी पहनी हो। मैंने अपने दोनों हाथों से एक सुंदर सा फूलों का हार पकड़ा हो और मेरे इर्द-गिर्द मेरी दो बहने भी इंडियन पार्टी लुक में मेरे साथ खड़ी हों। जो तस्वीर मैंने दी है कृपया वही शक्ल इस्तेमाल की जाए।

मेरी फोटो को चांदनी रात में टैरेस पर खड़ी दुल्हन के रूप में दिखाओ, मैंने गुलाबी रंगा डिजाइनर ब्राइडल लहंगा पहना हुआ हो, मैं एक फाउंटेन के पास बैठी हुई हूं। मैने गले में मोतियों का रानी हार पहना हुआ हो। मेरे बालों में मांगपट्टी लगी हो। लाल और नीले रंग का डबल दुपट्टा ड्रेप किया गया हो। फाउंटेन के पानी में फूल तैयर रहे हों। मेरे हाथों में मेहंदी लगी हो। मैं पानी में एक दिया बहा रही हूं। मेरी मेरे चेहरे पर खुशी की चमक और मुस्कुराहट हो। चारों तरफ झिलमिलाती रोशनी हो।

मेरी दी हुई फोटो को एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर में बदलो, जिसमें मैं एक भारतीय दुल्हन के रूप में एक सजे हुए दर्पण (आईने) में देख रही हूं। मैंने गोल्डन कलर का सीक्वेंस कढ़ाई वाला लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ मैंने लाल और सुनहरे रंग का दुपट्टा पहना है, जिसमें एक लंबी ट्रेल है और मैं अपना दुपट्टा ठीक कर रही हूं। मेरे हाथों में सुंदर मेहंदी लगी हुई है। दर्पण में और मेरे चारों ओर हल्की सुनहरी रोशनी झिलमिला रही हो। मेरी वही शक्ल और कोमल मुस्कान दर्पण में और वास्तविक दृश्य दोनों में साफ दिखे।

मेरी दी हुई फोटो को एक शाही अंदाज़ में बदलो, जिसमें मैं एक राजस्थानी रानी दुल्हन के रूप में नजर आऊं। मैंने नारंगी और सुनहरे रंग का भारी ब्राइडल लहंगा पहना हुआ हो। मैंने नथ, मांग टीका (माथा पट्टी), बाजूबंद और शाही गहने पहने हों। पृष्ठभूमि में महल का इंटीरियर दिखे, जिसमें झूमर (chandeliers) और सुंदर मेहराबें (arches) हों। मेरी सहेलियां मुझे छेड़ रही हों और मैं शरमा कर मुस्कुरा रही हूं । मेरी वही शक्ल रहे, चेहरे पर रॉयल और आत्मविश्वास भरा भाव दिखे।

मेरी दी हुई फोटो को एक आधुनिक भारतीय दुल्हन के रूप में बदलो, जो फूलों से सजे खूबसूरत गार्डन सेटअप में खड़ी हो। मैंने हल्के पीच रंग का लहंगा पहना हुआ हो, बाल खुले और हल्के कर्ल वाले हों। मैंने दुपट्टे को सिर से ओढ़ा हो जैसे एक दुल्हन लेती है। मेरे हाथों में ताजे फूलों का गुलदस्ता हो। चारों ओर हरियाली और पेड़ों के बीच से छनकर आती हुई धूप का सुंदर नज़ारा हो। मैंने माथे पर लाइट वेट डायमंड मांगबेंदी पहनी हो, नाक पर छोटी सी डायमंड नथ हो, हाथों में चूड़ी हो, गलें में डायमंड सेट हो, कानों में डायमंड झुमके हों। कमर में डायमंड का कमर बंध पहना हुआ हो।

उम्मीद है कि आपको यह AI Hindi Promts पसंद आए होंगे। आप भी अपनी सिंपल सी तस्वीर को दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए इन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।