आपकी सबसे पसंद की अंगूठी आपने किसी को दान में दे दी, आपकी सोने की चूड़ियां कोई अजनबी आपसे ले गया या फिर सोने का सामान आपने किसी मंदिर में दान दे दिया, ऐसे सपने आपको चौंका सकते हैं।
सच बताऊं तो मैंने कुछ दिन पहले ही ऐसा एक सपना देखा जिसमें मैंने सोने के अपने सबसे फेवरेट इयररिंग्स किसी को दे दिए। इस सपने से मेरी नींद टूटी और असलियत में मुझे ऐसा लगा कि कहीं ये इस बात का संकेत तो नहीं है कि मेरा कोई सामान खोने वाला है।
मैंने अपनी चिंता से बाहर आने के लिए और इस सपने का मतलब जानने के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से बात की, उन्होंने मुझे इस सपने के कुछ संकेतों के बारे में बताया जो आपको भी जान लेने चाहिए।
दरअसल ऐसा हमेशा नहीं होता कि सपने में दिखने वाली हर एक बात का आपके भविष्य से जुड़ा कोई संकेत मिले, लेकिन कई बार कुछ सपने आपको कुछ भविष्य या वर्तमान की बातें बता सकते हैं। हम ऐसे ही एक सपने के संकेतों के बारे में आपको बता रहे हैं।
सोने के दान के बाद असहज महसूस करना
यदि आप किसी को सोना देने के सपने में असहज महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप गर्व से भरे हुए हैं। आपको अपने चारों ओर घूमना पसंद है। आप चाहते हैं कि आपके आस-पास के लोग आपको पसंद करें और आपके साथ एक शाही व्यक्ति की तरह व्यवहार करें।
आपको दूसरे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना पसंद है, लेकिन आप खुद को ज्यादा अहमियत देते हैं। ऐसा सपना ये भी दिखाता है कि आप शायद दिखावा ज्यादा पसंद करते हैं। आप अपने बारे में लोगों की राय को ज्यादा महत्व देते हैं। किसी को सोना देने का सपना देखने से पता चलता है कि आप लगातार अपने आसपास के लोगों से तुलना की भावना रखते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में सोने के गहने देखने का मतलब जानें
सोने के दान के बाद खुश होना
अगर आप सोने का दान देने के बाद खुश महसूस करते हैं तो आप अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और आपको और भी ऐसे मौके मिल सकते हैं जो आपको सफलता दिलाएंगे। ये सपना आपको भविष्य की किसी बड़ी सफलता की ओर इशारा करता है।
आपको इस सपने के बाद असल जीवन में किसी गरीब व्यक्ति को कोई ऐसी चीज दान करनी चाहिए जो उसके लिए आवश्यक हो। गलत इरादे वाले लोगों से सावधान रहें, जो आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
सपने में सोने के सिक्कों का दान
अगर आप सपने में सोने के सिक्कों का दान करते हैं तो समझें कि आपके जीवन में अद्भुत परिवर्तन होने वाले हैं। आप असल जीवन में दैनिक जीवन की सामान्य दिनचर्या से मुक्त होना चाहते हैं और जीवन का आनंद लेना चाहते हैं।
आप वर्कप्लेस में कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं और ये सपना दिखाता है कि आपको वास्तव में सफलता मिलेगी। सोने के सिक्कों का दान असल जीवन में धन के आगमन के संकेत देता है और इससे आपको कई तरह के आर्थिक लाभ मिल सकते हैं। ये आपकी नौकरी में प्रमोशन के संकेत देता है या किसी नए अवसर की ओर इशारा करता है।
मंदिर में सोने का दान करना
अगर आप सपने में किसी मंदिर (सपने में मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना) में सोने का दान कर रहे हैं तो यह आपकी समृद्धि का प्रतीक है। भविष्य में आपको अपार संपत्ति मिल सकती है और आप अपनी सोच को बढ़ाते हुए कुछ चीजों का दान करें तो बेहतर होगा।
अगर आप सपने में किसी को सोने की मूर्ति का दान कर रहे हैं और आपकी शादी नहीं हुई है तो ऐसा सपना आपके जल्द शादी के संकेत देता है। वहीं सपने में सोने की मूर्ति किसी से लेना ये दिखाता है कि आपके घर में जल्द हो कोई खुशखबरी आ सकती है और बच्चे का जन्म हो सकता है।
सपने में सोना खोना
अगर आप सपने में सोना खोते हुए देखते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आप असल जीवन में लापरवाह हैं और आपको अपने काम के प्रति ज्यादा सजग होने की जरूरत है। आपकी लापरवाही आपको कोई बड़ा अवसर खोने के संकेत देती है।
अगर आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें कोई सोने की वस्तु संभालकर रख रहे हैं तो आप असल में अपनी चीजों के लिए सजग हैं जो आपके सफल जीवन की ओर संकेत करती है।
इसे जरूर पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का क्या है मतलब
सपने में सोने का दान आपके जीवन में कई अलग तरह के प्रभाव ला सकता है। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि इन सपनों का आपके असल जीवन से कुछ जुड़ाव हो लेकिन कई बार ये आपके लिए बदलाव के संकेत भी हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों