क्या आपको भी आते हैं भूतों के सपने? हो सकते हैं किसी बड़ी घटना के संकेत

सपने में आपको कई बार ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिनसे आप भयभीत हो जाते हैं और आपको भविष्य की चिंता सताने लगती है। वास्तव में सपनों की अलग दुनिया होती है और हर सपने का अलग मतलब। 

meaning of ghost in dream as per astrology

सपने में दिखाई देने वाली अलग चीजों का अपना अलग मतलब हो सकता है। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि हर सपना कुछ संकेत दे, लेकिन कई सपने आपके अतीत से जुड़े हो सकते हैं और कुछ ऐसे सपने होते हैं जो आपके भविष्य के बारे में कुछ बताते हैं।

ऐसे ही हमें कई बार सपने में भूतों की उपस्थिति का एहसास होता है। कई बार हमें ऐसा लगता है कि हमारे आस-पास कोई शक्ति मौजूद है जिसे देख पाना मुश्किल है, कई ऐसे सपने दिखाई देते हैं जिससे आप चौंककर उठ जाते हैं और आपके मन में अजीब सा डर पैदा होने लगता है।

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें ऐसे कोई भी डरावने सपने दिखाई देते हैं तो आपको इसके मतलब के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें भूतों के सपने के मतलब के बारे में।

भूतों के सपने भावनात्मक कमजोरी का प्रतीक होते हैं

meaning of ghost dream

अगर आप अक्सर ऐसे ही सपने देखते हैं जिसमें आपको कोई परालौकिक शक्ति दिखाई देती है तो आप भावनात्मक रूप से कमजोर हैं। ऐसा भी संभव है कि आप कई बार इमोशन में आकर कोई गलत निर्णय भी ले लेते हों।

अगर आप ज्यादा इमोशनल होते हैं तो आप आत्म निरीक्षण किए बिना ही खुद को किसी भी बात के लिए दोषी समझ बैठते हैं और यही भावना आपको भूतों के सपने के रूप में दिखाई देती है। आप दूसरों की आलोचना को जल्द ही स्वीकार कर लेते हैं और खुद को गलत समझने लगते हैं। हालांकि यदि आप एटीएम निरीक्षण करें और इच्छा शक्ति को प्रबल करें तो इससे बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी आते हैं मृत व्यक्तियों के सपने, जानें इसका मतलब

सपने में भूतों का आपके ऊपर आक्रमण करना

अगर आप सपने में कभी किसी भूत व परालौकिक शक्ति को खुद पर हमला करते हुए देखते हैं और आप उससे पराजित हो जाते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपके मन में किसी ऐसी बात का भय है जो आपको विजय से दूर करती है। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सपने में भूतों के बारे में सोचकर डर जाते हैं और इसका असर आपकी असल जिंदगी में भी पड़ता है तो आपके मन में असुरक्षा की भावना है।

सपने में भूत का आपके ऊपर हमला करना आपके अज्ञात भय का प्रतीक भी हो सकता है। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है और परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी या नहीं तो आपको अक्सर ऐसे सपने दिखाई देते हैं।

आपको सलाह दी जाती है कि आप किसी भी नकारात्मक भावनाओं से डटकर मुकाबला करने के लिए खुद को मजबूत बनाएं और असुरक्षा की भावना से घबराने के बजाय परिस्थितियों का सामना करें।

भूतों के सपने तनाव की वजह से आ सकते हैं

dream of ghost what does it mean

कई बार आप बहुत ज्यादा तनाव में होते हैं जिसकी वजह से आपको ऐसे सपने दिखाई दे सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपके मन में कोई ऐसी बात बार-बार आती हो जो आपको तनाव में डालती हो।

आपका मानसिक तनाव कई ऐसी शक्तियों के रूप में सपने में दिखाई दे सकता है जिसका असल जीवन में आपसे कोई नाता न हो। अगर आपको बार-बार ऐसे सपने आते हैं तो आप तनाव को दूर करने की कोशिश करें और परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के बारे में सोचें।

यह भी पढ़ें: Sapne me Khud ki Maut Dekhna: क्या आपको भी आता है खुद की मृत्यु का सपना? जानें संकेत

सपने में खुद को भूत के रूप में देखना

भूत बनने के सपने बताते हैं कि आप अपने अतीत की किसी बात को लेकर खुद को दोषी मानते हैं और भयभीत महसूस कर रहे हैं। ऐसे सपने के रूप में आपको अपनी आंतरिक आवाज़ सुनने और अपनी भावनाओं का सामना करने की चुनौती दी जा रही है ताकि आप उस समस्या से निपट सकें जो इस सपने का कारण बन रही है।

इसका मतलब यह भी हो सकता है कि अतीत में आपने किसी ऐसी घटना का अनुभव किया है जिसने आपको भीतर से झकझोर कर रख दिया है। आप उस घटना की वजह खुद को ही मान बैठे हैं, इसलिए आपको ऐसे सपने बार-बार दिखाई दे रहे हैं।

सपने में किसी दुष्टात्मा को अपना पीछा करते हुए देखना

dream meaning of ghost in astrology

किसी बुरी आत्मा का सपना देखना जो आपका पीछा कर रही है या फिर आपके ऊपर हावी हो रही है और कई बार आप खुद के नियंत्रण से बाहर महसूस करते हैं तो यह आपके आंशिक रूप से जाग्रत मस्तिष्क की वजह से हो सकता है। आपके ऊपर कोई बड़ी चिंता हावी हो रही है जो आपको सपने में बुरी आत्मा के रूप में नजर आ रही है। ऐसा सपना देखना कि कोई भूत आपका पीछा कर रहा है, यह संकेत भी दे सकता है कि आप आक्रामक हैं और भविष्य में आपको प्रतिकूल परिस्थितियों में फंसने का खतरा है।

आप इस अज्ञात या ज्ञात चिंता से जल्द ही बाहर निकलने की कोशिश करें जिससे आपको ऐसे सपने से मुक्ति मिल सके। दरअसल यह सपना ज्योतिष के साथ विज्ञान से जुड़ा हुआ भी होता है। यह घबराहट की वजह से आपके रक्त संचार में परिवर्तन होने की वजह से आ सकता है।

सपने में भूत से बातें करना

ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि भूतों का सपना आपके लिए नकारात्मक संकेत दे, इस सपने का मतलब यह भी ही सकता है कि सपने में दिखने वाला भूत किसी कठिन दौर से निकलने में आपकी मदद करने का प्रयास कर रहा हो। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपको याद रहे कि आपने आत्मा से क्या बात की है, जिससे आपको उस समस्या का समाधान ढूंढने में मदद मिले।

सपने में आईने में भूत को देखना

यदि आप सपने में आईने में भूत देखते हैं, तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि कुछ ऐसी चीजों से जिनसे आप पिछले कुछ दिनों से परेशान थे जल्द ही उनका समाधान मिल सकता है। अगर आप किसी तरह का संघर्ष कर रहे थे तो अब उससे बाहर निकलने का समय है। इस सपने से यह संकेत मिलता है कि आप अपने जीवन में जल्द ही आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

सपने में भूतों को देखना आपकी मनः स्थिति की तरफ इशारा कर सकता है और हर एक व्यक्ति के लिए इसके अलग मतलब हो सकते हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई सपना दिखाई देता है तो घबराने के बजाय अपने मन के किसी भी भय को दूर करने के बारे में सोचें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP