herzindagi
How To Get Rid Of Mealybugs in Garden

बारिश में आने वाले कीड़ों से बचाने के लिए पौधों में करें ये तीन उपाय

बारिश में पौधों की सही देखभाल न करने की वजह से अक्सर पौधों में अलग-अलग प्रकार के कीड़े लग जाते हैं। खासकर, सफेद रंग का दिखने वाला मीलीबग कीड़ा पत्ती में चिपक कर उन्हें धीरे-धीरे खत्म कर देता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-26, 11:46 IST

वर्तमान में अधिकतर लोग अपने घर, बालकनी, छत पर अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाते हैं। पौधे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध बनाते हैं बल्कि घर की शोभा में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों के पास कम समय होने के कारण उनकी खास देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से ये सूखने और मुरझाने लगते हैं। मानसून के समय पौधों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, फिर चाहे वह इंडोर प्लांट हो या आउड-डोर। तेज बारिश और आंधी के कारण प्लांट्स खराब होने लगते हैं। नमी के कारण पौधे में सड़न और कीड़ा लगना शुरू हो जाता है। सफेद रंग का मीलीबग कीड़ा पौधों को खराब कर देता है। इससे पहले की ये कीड़े आपके बगीचे को बर्बाद कर दें उससे पहले इसका इलाज ढूंढना जरूरी है। चलिए जानते हैं बचाव के उपाय।

मानसून के दौरान पौधों को बचाने के खास उपाय

monsoon indoor plant safety tips and tricks hindi

बारिश के समय पौधों में लगने वाला सफेद रंग का कीड़ा पौधे की पत्तियों में चिपका नजर आता है। रोजाना देखभाल न करने की वजह ये पत्तों को खा जाते हैं। अगर आपको बगीचे में ये कीड़ा नजर आ जाए तो उस पर नीम पाउडर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- बारिश के दौरान बगीचा रहेगा एकदम हरा-भरा, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

ऐसे करें तैयार

मीलीबग्स को दूर करने के लिए नीम की पत्ती का पाउडर बना सकती हैं। इसके लिए नीम की पत्ती को तोड़कर उसे सूखा लें। अब इसे मिक्सर में डालकर पीस लें। पीसने के बाद इस मिश्रण को पानी में डालकर घोलें और स्प्रे बोतल की मदद से पौधों पर छिड़काव करें।

दूसरा तरीका

इसके अलावा आप नीम की पत्ती को आधा मग पानी में डालकर 2 से 3 दिन के लिए छोड़ दें। अब इस पानी को छानकर एक बोतल में भरें और उसमें एक गिलास पानी मिलाएं। अब इस पानी को पौधे पर छिड़के।

डिटर्जेंट वाले पानी का करें इस्तेमाल

monsoon indoor plant safety tips

हम सभी अक्सर कपड़ा धुलने के बाद बचे हुए पानी को ड्रेन कर नाली में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इस पानी का इस्तेमाल बगीचे में कप अपने पौधे को बचा सकते हैं। इसके लिए सर्फ वाले पानी में 1 चम्मच सिरका मिलाकर उसको अच्छे से घोले। अब इस पानी को बगीचे में डालें। ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़े खत्म हो जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

नींबू का रस और बेकिंग सोडा से तैयार करें लिक्विड

मीलीबग का सफाया करने के लिए नींबू के रस और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक बर्तन में 3 कप पानी लें। अब इसमें  2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस लिक्विड को एक बोतल में भरकर रख दें। बगीचे में लगे पौधे में जब भी कीड़ा नजर आए तो इस पानी का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें- Indoor Plant Fertilizer: पत्ती वाले पौधों के लिए बेस्ट है ये खाद, बस ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।