herzindagi
How to Increase Flowering and Fruiting in Ridge Gourd Vine

तोरी की बेल पर नहीं दिख रहे फल-फूल? जड़ में डाल दें यह 1 चीज...बाजार से खरीदने की नहीं रहेगी टेंशन

How to Increase Flowering and Fruiting in Ridge Gourd Vine: इस वक्त बाजार में तोरी खूब मिल रही है। बहुत से लोग तो इसे घर पर अपने गार्डन में भी उगा रहे हैं। अगर आपने भी अपने गार्डन में तोरी की बेल लगाई है, लेकिन उस पर फल और फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप जड़ में घर पर बनी खाद डाल सकते हैं। इससे फूल भी नहीं झड़ेंगे और फल भी खूब उग सकते हैं। आइए जानें, तोरी की पैदावार बढ़ाने के लिए जड़ में कौन-सी खाद डालें? 
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 13:24 IST

What is the Best Fertilizer For Ridge Gourd: अगर आप चाहते हैं कि आपकी तोरई की बेल सैकड़ों फलों से लद जाए और आपको बार-बार खाद डालने की झंझट से मुक्ति मिले, तो आपके लिए एक शानदार घरेलू उपाय है। अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं कि फूल गिर जाते हैं या फल में नहीं बदलते। हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वह आपकी तोरई के पौधे को अंदर से शक्ति देगी, जिससे हर फूल फल में बदलेगा और आपकी बेल इतनी तोरई देगी कि तोड़ते-तोड़ते आप थक जाएंगे। यह एक ऐसा अचूक नुस्खा है जो आपकी तोरई की पैदावार में जबरदस्त उछाल ला देगा। माली ने खुद हमें यह शानदार नुस्खा बताया है। 

अक्सर लोग तोरी की बेल लगा लेते हैं, लेकिन उस पर फल और फूल ही नहीं आते। इससे गार्डनर को बहुत निराशा होती है। ऐसे में आप माली की बताई एक देसी खाद बनाकर अपने पौधे की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं। आइए जानें, बेल पर तोरी ना उगे तो क्या करें? ढेर सारी तोरी उगाने के लिए बेल में कौन-सी खाद डालें?

यह भी देखें- Gardening Tips: टोकरी भर-भरकर आएगी तोरई, बस मिट्टी में डाल दें 10 रुपये की यह जादुई सफेद चीज

क्या-क्या चाहिए?

  • 1 लीटर पानी
  • 2 चम्मच दही
  • 2 मुट्ठी चाय की पत्ती
  • इस्तेमाल किए हुए नींबू के 2 छिलके

तोरी के पौधे के लिए खाद कैसे बनाएं?

How to make fertilizer for zucchini plants

  • अगर आपके तोरी के पौधे पर बिल्कुल भी फल नहीं उग रहे हैं, तो आपको टेंशन नहीं लेनी, बल्कि एक खाद बनानी है। 
  • इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में 2 चम्मच दही मिलानी होगी। इसके लिए आप खट्टी दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके बाद, इस मिश्रण में 2 मुट्ठी चाय की इस्तेमाल की हुई पत्ती डालें। ध्यान रहे चाय की पत्ती सूखी हुई होनी चाहिए। 
  • लास्ट में इसमें नींबू के 2 छिलके डाल लें। इसे रातभर के लिए ढककर छोड़ दें। 
  • इससे सभी चीजों का अर्क पानी में मिल जाएगा और सुबह तक आपका लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

तुरई के पौधे में कौन-सी खाद डालनी चाहिए?

Which fertilizer should be applied to the Ridge gourd plant

  • अपने तैयार किए हुए लिक्विड फर्टिलाइजर को मिट्टी में डालने से पहले गुड़ाई करें। पौधे की गुड़ाई करने से मिट्टी में पोषक तत्व सही तरह से मिल पाते हैं। 
  • अब इस फर्टिलाइजर में थोड़ा सा पानी मिलाएं और इसे जड़ में डाल दें। 
  • इस फर्टिलाइजर को आप महीने में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फर्टिजाइजर आप किसी भी सब्जी के पौधे में डाल सकते हैं। 

यह भी देखें- गमले में आप भी आसानी से तोरई का पौधा उगा सकते हैं, जानिए कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।