मनी प्लांट को घर की शोभा बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला माना जाता है। यही वजह है कि इसके पौधे आपको लगभग हर घर में देखने को मिलेंगे। मन प्लांट अक्सर अपनी हरी-भरी पत्तियों से सबका मन मोह लेता है, लेकिन जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। इससे पौधे की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है। यह काफी मुरझाया हुआ और बेजान दिखने लगता है। यह तेज धूप, अधिक गर्मी और गलत देखभाल के कारण मनी प्लांट पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी अपने घर में रखे मनी प्लांट की हरियाली खो रही हैं, तो यह चिंता का विषय है। इसका सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट गर्मी के दिनों में भी हरा-भरा और स्वस्थ दिखे, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको 7 ऐसे महत्वपूर्ण देखभाल के टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप गर्मी के दिनों में भी अपने मनी प्लांट की पत्तियों को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।
मनी प्लांट को गर्मी में पीला होने से कैसे बचाएं?
सीधी धूप से बचाएं
गर्मी के मौसम में तेज सीधी धूप मनी प्लांट की पत्तियों को जला सकती है, जिससे वे पीली पड़ जाती हैं। अपने मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सीधी धूप न मिले। पूर्व या पश्चिम की ओर वाली खिड़की इसके लिए बेहतर स्थान हो सकती है, जहां सुबह या शाम की हल्की धूप मिले। यदि पौधा ऐसी जगह पर है जहां सीधी धूप आती है, तो उसे पर्दे या शेड से ढक दें।
नियमित रूप से पानी दें
गर्मी में मिट्टी जल्दी सूखती है, इसलिए मनी प्लांट को नियमित रूप से पानी देना जरूरी है। मिट्टी को छूकर देखें, जब ऊपरी परत सूखी लगे तभी पानी दें। अधिक पानी देने से भी जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, इसलिए जल निकासी वाली गमले का उपयोग करें।
नमी बनाए रखें
मनी प्लांट को नमी पसंद होती है। गर्मी में हवा शुष्क हो जाती है, इसलिए पौधे के आसपास नमी बनाए रखने के लिए पत्तियों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें। आप गमले के नीचे पानी से भरा एक ट्रे भी रख सकते हैं, जिससे वाष्पीकरण के माध्यम से नमी बनी रहेगी।
उचित तापमान
मनी प्लांट गर्म तापमान को सहन कर सकता है, लेकिन अत्यधिक गर्मी इसके लिए हानिकारक हो सकती है। कोशिश करें कि पौधे के आसपास का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे। यदि तापमान इससे अधिक हो रहा है, तो पौधे को ठंडी जगह पर ले जाएं।
अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी
मनी प्लांट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली, हल्की और झरझरा मिट्टी का उपयोग करें। ऐसी मिट्टी पानी को आसानी से निकलने देती है और जड़ों को हवा मिलती रहती है। आप सामान्य गमले की मिट्टी में रेत और कोकोपीट मिलाकर इसे और बेहतर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: 1 चम्मच इस चीज का छिड़काव मनी प्लांट के पौधे को बना सकता है हरा-भरा, नहीं पड़ेगी किसी और खाद की जरूरत
खाद का सही प्रयोग
गर्मी के मौसम में मनी प्लांट को बहुत अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, आप महीने में एक बार हल्की तरल जैविक खाद दे सकते हैं। ध्यान रखें कि अधिक खाद देने से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं या पौधा जल सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर की सुख-समृद्धि के लिए मनी प्लांट के पास किस तेल का दीपक जलाना चाहिए?
पत्तियों की सफाई
गर्मी में पत्तियों पर धूल जमने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे वे पीले और बेजान दिखने लगती हैं। नियमित रूप से एक नम कपड़े से पत्तियों को साफ करें। इससे पत्तियां सांस ले पाएंगी और हरी-भरी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें-गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों