सूख रहे गुलाब के पौधे में भी जान डाल सकता है यह ट्रीक, माली ने बताया फिटकरी वाला सीक्रेट तरीका

गुलाब का पौधा गर्मी की शुरुआत होते ही सूखने लगा है, पत्तियां मुरझा रही हैं या उसमें नए फूल नहीं आ रहे, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक आसान और देसी उपाय से आप अपने गुलाब के पौधे को फिर से हरा-भरा और खिलता हुआ बना सकते हैं। आइए हम आपको माली का बताया आसान तरीका यहां बताते हैं।
Organic fertilizer for Rose plant

गुलाब का पौधा, दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही वह नाजुक भी होता है। अगर इसकी सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो पत्तियां मुरझाने लगती हैं, टहनियां सूखने लगती हैं और फूल खिलने तक बंद हो जाते हैं। अगर आपका गुलाब का पौधा भी सूख रहा है या मुरझा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। एक साधारण सी फिटकरी आपके पौधे में नई जान डाल सकती है। माली के अनुसार, फिटकरी का सही इस्तेमाल गुलाब के पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है, मिट्टी के पीएच स्तर को बैलेंस करता है और फंगस जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसी के साथ आइएफिटकरी के इस सीक्रेट ट्रिक के बारे में जानते हैं, जिसे खुद माली भी अपनाते हैं।

गुलाब का पौधा सूखने के पीछे क्या कारण हो सकता है? (Why do Rose Plant Dried In Summer)

Organic fertilizer for rose plants

गुलाब का पौधा अगर मुरझाने लगे, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार पौधे पानी की कमी या अधिकता के कारण सूखने लगते हैं। इसके अलावा, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, धूप की कमी या अधिकता, कीड़े या फंगस का हमला और गलत गमला या मिट्टी का चुनाव भी आपके गुलाब के पौधे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर इन समस्याओं से आपका गुलाब भी प्रभावित हो रहा है, तो फिटकरी का यह ट्रिक जरूर आजमाने चाहिए।

गुलाब के पौधे के लिए फिटकरी वाला सीक्रेट तरीका (Secret Tips to Care Rose Plant in Summer)

सबसे पहले प्याज को छीलकर टुकड़ों में काटें और मिक्सर में डालें। इस बार प्याज के छिलकों को भी साथ में डाल दें। लहसुन की कलियों को बिना छीले सीधे मिक्सर में डाल सकते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा को भी काटकर मिक्सर में डालें और फिटकरी के टुकड़े को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर मिला दें। अब इन सभी चीजों को अच्छे से पीसकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद, लगभग 3 लीटर पानी वाली बाल्टी में इस पेस्ट को मिलाएं और अच्छी तरह छान लें।

इस तरहआपकाहोममेडलिक्विडखादतैयार हो जाएगा। अब इस लिक्विड को आप पौधों की मिट्टी पर पानी की सिंचाई करने की तरह डाल सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों पर भी इसका छिड़काव कर सकते हैं। यह कीट-पतंगों से पौधे को बचाने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें-Rose Plant Care Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये दो चीजें, गुच्छे भर खिलेंगे फूल

फिटकरी से गुलाब के पौधे को बचाने का तरीका

Homemade fertilizer for rose plants

फिटकरी का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी और 2 ग्राम सफेद फिटकरी लें, जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इन दोनों को अच्छी तरह घोल लें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि पानी में पूरी तरह घुल जाए। इसके बाद, आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फिटकरी वाले पानी से हफ्ते में एक बार गुलाब के पौधे को सींचें। ज्यादा मात्रा में फिटकरी न डालें, वरना मिट्टी का pH बिगड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल शुरू होने से पहले गुलाब के पौधे में डाल दें यह होममेड लिक्विड खाद, तपती गर्मी में भी लाल-गुलाबी और बड़े-बड़े खिलेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP