herzindagi
how to grow marigold from seeds in container

कंटेनर में ऐसे लगाएं गेंदे के बीज, कुछ ही दिनों में आने लगेंगे फूल

पौधे लगाने का शौक सबको होता है। ऐसे में अगर आप गेंदे का पौधा घर पर लगाना चाहते हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। चलिए आइए जानते हैं कि कैसे गेंदे का फूल लगाया जा सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 15:20 IST

पौधों से भरा गार्डन किसे पसंद नहीं है, क्योंकि गार्डन में ढेरों फूल खिले हों और फलों वाले पौधों में ढेर सारे फल लगे हों तो यकीनन मन खुश हो जाता है। गार्डनिंग करना कई लोगों को पसंद होता है। इसलिए लोग मौसम के हिसाब से गार्डन में पौधे लगाना पसंद करते हैं।

अगर आप भी अपने गार्डन में नए पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो गेंदे का पौधा लगा सकते हैं। वैसे तो गेंदे का फूल बहुत ही आसानी से हर जगह मिल जाते हैं, क्योंकि पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाते हैं। साथ ही, कहा जाता है कि त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ये फूल स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं।

ये फूल बहुत ही आसानी से बढ़ते हैं, मज़बूती से फूलते हैं और कीटों को दूर रखते हैं। कितना अच्छा होगा कि अगर आप गेंदे का पौधा आसानी से लगाएं और फूलों का इस्तेमाल करें। 

गेंदे का पौधा कैसे होता है?

marigold growing tips

देखिए गेंदे के फूल आमतौर पर पूजा में इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसका रंग पीला होता है। इसका वानस्पतिक नाम टेजेटेस इरेक्टा है, जिसका इस्तेमाल घर की साज-सज्जा के लिए भी किया जाता है। अगर इन फूलों को सूखा लिया जाए, तो कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

वैसे तो गेंदे के फूल की सूखी हुई पंखुड़ियां ही बीज का काम करती हैं और इससे पौधा तैयार किया जाता है। मगर बेहतर होगा कि आप बीज का इस्तेमाल करें। 

इसे जरूर पढ़ें- पुदीना के पौधे की देखभाल करने का तरीका जानें

गेंदे का पौधा कैसे लगाया जा सकता है? 

How to grow marigold in pots

मगर इसके पौधे लगाने से पहले गेंदे की किस्म के बारे में जरूर जान लें। (बालकनी में पौधे उगाने वक्त ना करें ये 5 गलतियां) जी हां, आजकल मार्केट में टैगेटेस टेनुइफोलिया, इंग्लिश मैरीगोल्ड्स, इंग्लिश मैरीगोल्ड्स जैसे पौधे मिलते हैं। ऐसे में बीज को खरीदने से पहले इसकी किस्म जरूर जान लें और फिर आगे का प्रोसेस फॉलो करें।

बीज से कैसे लगाएं गेंदे का पौधा?

How to grow marigold

क्या आप जानते हैं कि आप बीज से गेंदे का पौधा उगा सकते हैं? लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गेंदे के कुछ प्रकार को बीज से उगाया नहीं जा सकता है। आप ऑनलाइन या मार्केट जाकर भी गेंदे के बीज खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि बीज ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं। चलिए जानते हैं बीज से पौधा उगाने का तरीका।

इस तरह उगाएं पौधा

  • सबसे पहले गेंदे के बीज को कंटेनर की मिट्टी में हल्के से कवर कर दें।
  • जब तक बीज अंकुरित नहीं होता है, तब तक मिट्टी का नम होना जरूरी है।
  • इस प्रक्रिया में करीब 10 से 15 दिन लगते हैं।
  • बीज से उगाए जाने वाले पौधे दो महीने के भीतर ही उगने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पॉट में सीड्स लगाते समय ना करें यह गलतियां

गेंदे का पौधा लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Marigold planting tips

  • अगर आप घर में गेंदे के सूखे फूल से पौधा तैयार करने के लिए फूल की पंखुड़ियां अच्छी तरह सूखी होनी चाहिए।
  • बीज डालने के बाद बर्तन को हल्की धूप वाली जगह पर रखें।
  • बीच-बीच में निरिक्षण करें और मिट्टी हलकी गीली रखें।
  • ओवर वाटरिंग से बचें अन्यथा बीज मिट्टी के अंदर खराब हो सकते हैं।

     

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से घर पर गेंदे का पौधा तैयार कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- (@Freepik) 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।