Ganesh Visarjan Messages & Wishes In Hindi: गणपति बप्पा मोरया के जयकारे देशभर में गणेश चतुर्थी से शुरू होकर पूरे दस दिनों तक लोगों के बीच सुनाई देते हैं। पहले भक्त अपने घर में गणपति का आगमन करते हैं। फिर दस दिन बाद गणेश भक्त बड़े ही प्रेम भाव के साथ उनकी विदाई का कार्यक्रम आयोजन करते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जो गणेश विसर्जन के मौके पर अपनों को मैसेज भेजकर बधाई देते हैं।
अगर आप भी अपनों को गणेश विसर्जन की बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
गणपति विसर्जन कोट्स इन हिंदी (Ganpati Visarjan Quotes in Hindi)
1. खुशियों की सौगात आए
गणेश जी आपके पास हर वर्ष आए
आपके जीवन मे आए सुख और संपत्ति की बहार
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं !
2. गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आना !
गणेश विसर्जन की हार्दिक !
इसे भी पढ़ें:Diwali 2023: सजावट के लिए नहीं बचा है टाइम तो इस तरह घर को करें फटाफट डेकोरेट
3. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी !
Happy Ganesh Visarjan 2024 !
गणपति विसर्जन विशेज इन हिंदी (Ganpati Visarjan Wishes in Hindi)
4. सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार
हैप्पी गणेश विसर्जन !
5. तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा !
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं !
गणपति विसर्जन 2024 मैसेज इन हिंदी (Ganpati Visarjan 2023 Message in Hindi)
6. ना अमेरिका, ना साउथ कोरिया
हमारे दिल में बसते हैं
सिर्फ गणपति बप्पा मोरिया !
अगले बरस जल्दी आना मोरिया !
हैप्पी गणेश विसर्जन !
7. रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !
Happy Ganesh Visarjan !
इसे भी पढ़ें:विदेश में रहकर करवा चौथ के दिन न दिखे चांद तो कैसे करें पूजन और व्रत का पारण
8. एक दो तीन चार
गणपति जी की जय जयकार
पांच छह सात आठ
गणपति है सबके साथ !
हैप्पी गणेश विसर्जन !
9. करना था मानव को
अपनी बुराइयों का विसर्जन,
पर वाह रे इंसान करने चला
भगवान का विसर्जन !
गणेश विसर्जन की हार्दिक !
गणपति विसर्जन 2024 स्टेटस इन हिंदी (Ganpati Visarjan 2023 Status in Hindi)
10. आज मोबाइल में गणेश जी का वालपेपर,
बदलना भी डिजिटल विसर्जन माना जाए !
गणपति बप्पा मोरिया !
Happy Ganesh Visarjan 2024!
11. तारों में तारा ध्रुव तारा
देवों में तू देव हमारा
सबसे ऊपर तू ही हमेशा
ओ माय फ्रेंड गणेशा
तू रहना साथ हमेशा !
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं !
12. गणेश जी आपको नूर दें
खुशियां आपको संपूर्ण दें
आप जाएं गणेश जी के दर्शन को
गणेश जी आपको सुख-संपत्ति भरपूर दें !
Happy Ganesh Visarjan 2024 !
13. गणपति अपने गांव चले, कैसे हमको चेन मिले,
गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।
Happy Ganesh Visarjan 2024 !
14. बप्पा का रहे सबके ऊपर आशीर्वाद
हर किसी के जीवन बना रहे खुशहाल
इस बार जा रहे हो, अगले साल जरूर आना
सबके रहेगा बप्पा आपका इंतजार
Happy Ganesh Visarjan 2024
15. बप्पा के आने से घर में आई खुशियां हजार
बना रहा हर जगह प्यार
हर कोई करता है आपको ढेर सारा प्यार
गणपति बप्पा मोरया
Happy Ganesh Visarjan 2024
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों