Ganga Saptami 2023 Ki Tithi, Shubh Muhurat Aur Mahatva Ke Bare Mein: सनातन धर्म में गंगा को सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि मां माना जाता है। शास्त्रों और धर्म ग्रंथों में गंगा नदी को मोक्षदायनी कहा गया है। गंगा में स्नान का भी अत्यंत महत्व बताया गया है। यही कारण है गंगा नदी के उद्गम दिवस को सनातन धर्म में गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं गंगा सपतमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में विस्तार से।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाती है। इस साल सप्तमी तिथि का शुभारंभ 26 अप्रैल, दिन बुधवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर होगा। वहीं इसका समापन 27 अप्रैल, दिन गुरुवार (गुरुवार के उपाय) को दोपहर के 1 बजकर 38 मिनट पपर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, गंगा सप्तमी का पर्व 27 अप्रैल को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Jaifal Ke Upay: हर बला को दूर करेगा जायफल, करें ये उपाय
गंगा सप्तमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 2 मिनट से शुरु होगा जो 11 बजकर 59 मिनट तक रहने वाला है। इस मुहूर्त में मां गंगा की पूजा करने और गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी दुखों को मां गंगा हर लेती हैं।वहीं, मध्याहन मुहूर्त सुबह 12 बजे से लेकर 1 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में मां गंगा के मंत्रों का जपा करने से पापों का नाश होता है और पुण्य मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:Astro Tips: मन की घबराहट और अकेलेपन को दूर करने के लिए करें ये काम
यह विडियो भी देखें
गंगा सप्तमी का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है। मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा की आराधना से मोक्ष मिलता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा के पवित्र जल में दुबकी लगाने से और गंगा में स्नान (नहाते समय मंत्र जाप के लाभ) करते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति के दुख, बीमारी, कष्ट, किसी भी प्रकार की बाधा आदि दूर हो जाते हैं और व्यक्ति के जीवन में सफलता, सुख, समृद्धि और संपन्नता का वास स्थापित होता है।
तो ये थी गंगा सप्तमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व से जुड़ी समस्त जानकारी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।