Funny Birthday Messages In Hindi: जन्मदिन का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह दिन हर किसी के लिए खास होता है, चाहे वह खुद का हो या किसी अपने का। कुछ लोग इस दिन दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, तो कुछ अपनी पसंदीदा जगह घूमने निकल पड़ते हैं। लेकिन इस दिन की सबसे खास बात होती है ढेर सारी बधाइयों का मिलना, वो भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में।
कोई दिल छू लेने वाले रोमांटिक मैसेज भेजता है, तो कोई प्रेरणादायक शब्दों में सफलता की कामना करता है। लेकिन अगर आप अपने खास लोगों को हंसी के तड़के के साथ जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ मजेदार और फनी बर्थडे मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
1. रातें तुम्हारी चमक उठे, दमक उठे मुस्कान
बर्थडे पर मिल जाए तुम्हे, LED बल्ब का सामान !
Happy Birthday Dear !
2. तू कहां है भाई
अरे जहां है वहीं रहना, कुछ समय के लिए,
क्योंकि बाहर बंदर पकड़ने वाले आए हैं
अब शुक्रिया बोलकर शर्मिंदा न करना !
जन्मदिन की बधाई भाई !
3. बर्थडे पर बजाऊंगा, आपके लिए यह तराना
जनाब, आप आज से रोजाना जरूर नहाना !
नहीं, तो दिन भर शरीर खुजलाना !
Happy Birthday Dear !
4. बर्थडे पर आपको, भेज रहे ऐसा गिफ्ट
कि गिफ्ट के अंदर ही, आप हो जाए फीट !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
इसे भी पढ़ें: Khushi Quotes In Hindi: इस खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से आप भी अपनों के साथ खुशी जाहिर करें
5. ना तो तुम आसमान से टपकाए गए हो
ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो
कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस
लगता है स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो !
Happy Birthday Dear !
यह विडियो भी देखें
6. आज की दुनिया में सच्चे और
प्यारे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूं, तुने मुझे ढूंढ कैसे लिया !
हैप्पी बर्थडे ब्रो !
7. आज तुम्हारे जन्मदिन पर, मैं करता हूं विश
चींटी से लेकर हाथी तक, सभी तुम्हें किस करें !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई आपको !
8. कहते हैं इश्क छुपता नहीं,कितना भी छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं, सफेद बाल काले कराने से ।
Happy Birthday ! Enjoy Your Day !
9. बर्थडे पर ईश्वर करे ऐसा चमत्कार
कभी ना लेना पड़े, आपको मुझसे उधार !
Happy Birthday Dear !
10. अपनी असली उम्र न किसी से छुपाओ
केक पर मोमबत्तियां ठीक से गिनकर लगाओ !
Happy Birthday ! Enjoy Your Day !
11. जब तक सूरज चांद रहेगा
भाई की बेइज्जती करना, मेरा काम रहेगा !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई आपको !
12. मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है
भूत भी तुम्हे देखकर भाग जाए
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है !
Happy Birthday Dear !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
13. तेरे लिए तो, जान भी हाजिर है भाई
बस मांगना मत कभी !
हैप्पी बर्थडे ब्रो !
14. जन्मदिन पर मत हो उदास ,
नाच नाच कर हिला दे सबको मेरे यार !
Happy Birthday! Enjoy Your Day!
15. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
16. खुशियों से भर जाए झोली आपकी,
हर ख्वाहिश हो पूरी, हर राह हो रोशन आपकी।
अगर मांगो एक तारा आसमान से,
तो खुदा दे दे चांद-तारों का पूरा कारवां आपको।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
17.तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू खुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।