प्रवेश द्वार घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। माना जाता है कि प्रवेश द्वार से ही घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं। जिस घर में प्रवेश द्वार वास्तु के अनुसार बना होता है, वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। जिस तरह भवन निर्माण से पहले भूमि का पूजन किया जाता है, उसी तरह भवन की चौखट यानि द्वार की स्थापना के समय भी पूजा की जाती है और प्रसाद बांटा जाता है। इसका अर्थ ये है कि भवन निर्माण में प्रवेश द्वार का विशेष महत्व होता है। प्रवेश द्वार अगर वास्तु नियमों के अनुसार बनाया जाए तो वह उस घर में निवास करने वालों के लिए खुशियों को आमंत्रित करता है। वहीं दूसरी ओर, प्रवेश द्वार से अगर भव्य तरीके से बनाया गया हो तो यह घर की सजावट की झलक भी खूबसूरती से पेश करता है। अगर आप भी अपने घर में खुशियों को आमंत्रित करना चाहती हैं, तो प्रवेश द्वार को वास्तु सम्मत अवश्य बनाएं। वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार कैसा होना चाहिए, इस बारे में हमसे खास बातचीत की वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल ने। उनके बताए गए इन टिप्स को अपनाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ाया जा सकता है, जिससे घर में सेहत और सुख-समृद्धि बने रहते हैं। अहम बात ये है कि नरेश सिंगल के बताए ये दिशा-निर्देश तर्क संगत हैं और उनका वैज्ञानिक आधार है।
इसे जरूर पढ़ें: गुड लक को घर से दूर कर सकती हैं रुकी हुई और बंद घड़ियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
इसे जरूर पढ़ें: घर में नहीं टिक रहा है पैसा तो इन कारगर तरीकों से दूर करें वास्तुदोष
वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल के बताए इन टिप्स से आपको जरूर फायदा होगा, लेकिन प्रश्न यह है कि जिन भवनों के प्रवेश द्वार वास्तु के अनुसार नहीं बनें हैं, उन्हें शुभ फलदायी कैसे बनाया जा सकता है। यह प्रश्न उस वक्त और जटिल हो जाता है, जब मकान में तोड़-फोड़ कर प्रवेश द्वार को अन्यत्र स्थानांतरित करना संभव न हो। ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
नरेश सिंगल पहले भी इस बारे में बता चुके हैं कि वास्तु शास्त्र तोड़-फोड़ का शास्त्र नहीं है। पूर्व निर्मित प्रवेश द्वार को वास्तुसम्मत बनाने के लिए या उससे जुड़े नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए वास्तु में कई उपायों की व्यवस्था है। पिरामिड की स्थापना ऐसा ही एक अचूक उपाय है। लेकिन पिरामिड की स्थापना किस दिशा में, कितनी संख्या में और कैसे तथा कब करनी है, यह सारा कार्य प्रवेश द्वार की स्थिति पर निर्भर करता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।