घबराएं नहीं, अपने Net Banking अकाउंट से करें ITR फाइल, यहां जानें Step by Step प्रोसेस

इन दिनों सभी लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने में लगे हैं। आम तौर पर ITR फाइल करने के लिए इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होता है। लेकिन, अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है! अब आप नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से अपना आयकर रिटर्न जमा कर सकते हैं।
image

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और बहुत से लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर रहे हैं। इस साल 15 सितंबर ITR जमा करने की आखिरी तारीख है।ITR फाइल करने के लिए, आपको इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना पड़ता है। लेकिन, अगर आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता न करें! आप बिना पासवर्ड के भी अपने नेट बैंकिंग अकाउंट का इस्तेमाल करके आसानी से अपना ITR फाइल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आप नेट बैंकिंग की मदद से कैसे लॉगिन करके अपना ITR जमा कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से ITR कैसे फाइल करें? आसान स्टेप्स

अगर आप अपना इनकम टैक्स लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं, तो भी आप नेट बैंकिंग के जरिए इनकम टैक्स पोर्टल में लॉगिन करके ITR फाइल कर सकते हैं।

internet-banking-forget-username-password-1747304665771

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल या लैपटॉप पर https://www।incometax।gov।in वेबसाइट खोलें।
  • जब वेबसाइट खुल जाए, तो ऊपर दाईं तरफ आपको 'Login' का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लॉगिन के कई विकल्प आएंगे, जिनमें से आपको 'Net Banking' से लॉगिन करने का ऑप्शन चुनना होगा।
  • आपके सामने बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी; अपने बैंक के नेट बैंकिंग बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप सीधे अपने बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपको अपनी यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • बैंक में लॉगिन करने के बाद, आपको एक बटन दिखेगा, जिस पर 'Login to Income Tax e-Filing Portal' या 'Continue to e-Filing Portal' जैसा कुछ लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग से लॉगिन करने के बाद ITR कैसे भरें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

जब आप नेट बैंकिंग के जरिए इनकम टैक्स पोर्टल में लॉगिन कर लेते हैं, तो आपका अगला कदम ITR फॉर्म भरना होता है।

  • आपको मेन्यू बार में 'e-File' लिखा हुआ दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर 'Income Tax Return' बटन पर टैप करें और 'File Income Tax Return' का विकल्प खुल जाएगा।
  • इसके बाद, आपको जिस फाइनेंशियल ईयर (वित्तीय वर्ष) का रिटर्न फाइल करना है, उसे चुनें।
  • फाइलिंग के तरीके में 'Online' ऑप्शन चुनें, ताकि आप फॉर्म को सीधे पोर्टल पर ही भर सकें।
  • इसके बाद, आपको अपनी इनकम के हिसाब से सही ITR फॉर्म चुनना होगा।
  • फॉर्म चुनने के बाद, ITR फॉर्म खुल जाएगा और आपको सभी जानकारी भरनी होगी।
  • ITR फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद, 'Preview and Submit' बटन पर क्लिक करके सब कुछ एक बार चेक कर लें।
  • आखिर में 'Submit' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप ई-वेरिफिकेशन (e-Verification) पेज पर चले जाएंगे।

ITR फाइल करने के बाद नेट बैंकिंग से ई-वेरिफिकेशन कैसे करें?

जब आप अपना आयकर रिटर्न फाइल कर देते हैं, तब आखिरी और सबसे जरूरी कदम होता है ई-वेरिफिकेशन। इसे आपको 30 दिनों के अंदर करना होता है, वरना आपकी फाइलिंग अधूरी मानी जाएगी।

File ITR with net banking,

  • आप नेट बैंकिंग से ही लॉगिन करके भी ई-वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले फिर से https://www।incometax।gov।in पोर्टल पर जाएं।
  • मेन्यू में 'e-File' बटन पर क्लिक करें और फिर 'Income Tax Returns' बटन को टैप करें।
  • इसके बाद 'e-Verify Return' ऑप्शन दिखेगा और आपको 'e-Verify using Net Banking' का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको यह ऑप्शन चुनना होगा और अब आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • नेट बैंकिंग पर लॉगिन करें और 'Proceed to e-Filing Portal' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका ई-वेरिफिकेशन कुछ ही सेकेंड में पूरा हो जाएगा।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP