इन तरीकों से इशारों-इशारों में जाहिर करें अपना प्यार

अगर आप किसी को पसंद करती हैं और उससे अपने दिल का हाल नहीं कह पा रही तो इन आसान तरीकों से आप जाहिर कर सकती हैं अपनी दिलचस्पी।

 
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-28, 00:49 IST
flirting signs women give to men article

जब प्यार का इजहार करने की बात आती है तो महिलाएं संकोच के मारे कुछ कह नहीं पाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि उन्हें अपनी गट फीलिंग से पता चल जाता है कि कौन सा पुरुष उनकी तरफ आकर्षित हो रहा है और उन्हें किस हद तक पसंद करता है, लेकिन अपनी झिझक की वजह से वे चाहते हुए भी हां नहीं कह पातीं। मुश्किल तब होती है जब दिलचस्पी लेने वाले पुरुष को किसी महिला से खुलकर बात करने में डर लगता है और महिलाए उसकी फीलिंग्स समझते हुए भी उसे इग्नोर करती है या फिर स्पष्ट रूप से नहीं बता पाती कि वह भी इंट्रस्टेड है। कुछ ऐसा ही हुआ रीना के साथ। रीना दो साल से एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती थी। यहां कुलदीप के साथ वीडियो एडिटिंग करते हुए वह इतना घुल-मिल गई कि वह उसे पसंद करने लगी। कुलदीप ने कई बार उसे अपनी तरफ से सिग्नल दिए कि वह उसे पसंद है, लेकिन रीना ने हां नहीं की। उधर कुलदीप को लगा कि रीना शायद किसी और के साथ रिलेशनशिप में है या फिर उसकी दिलचस्पी नहीं है और उसने घर आए एक रिश्ते के लिए हां कह दी। तब रीना को बहुत अफसोस हुआ कि काश वह अपने दिल का हाल कह देती। इस तरह की स्थिति आपके सामने नहीं आए इसके लिए आप कुछ आसान से टिप्स अपना सकती हैं और आसानी से संकेत दे सकती हैं कि आप किसी को पसंद करती हैं-

कुछ देर निहारें

flirting signs women give to men inside

आंखों से दिल की बात बहुत आसानी से बयां हो जाती है। जब आप उस शख्स को अपने आसपास देखें और उससे नजरें टकरा जाएं तो उसे प्यार से निहारें। भले ही आप अपनी तरफ से कुछ ना कहें, लेकिन उस पुरुष को समझ आने लगेगा कि आप उसे पसंद करती हैं और उसकी तरफ से पहल करने पर बात बन सकती है।

करीब जाएं

आप किसी से कितनी दूरी रखकर बात करती हैं, इसी से पता चल जाता है कि आप उस शख्स में दिलचस्पी लेती हैं या नहीं। विशेषज्ञों का मानना है कि आमतौर पर किसी के भी पर्सनल या सोशल ज़ोन में जाने पर हम उनसे 1.5 से 7 फ़ीट की दूरी पर रहते हैं। अगर आप किसी पुरुष को जताना चाहती हैं कि आप उनमें इंट्रस्टेड हैं तो इस दूरी को कम कर दीजिए। मसलन आप उनसे पास जाकर कोई बात पूछ सकती हैं, कोई अनुभव साझा कर सकती हैं या किसी हल्के-फुल्के विषय पर चर्चा कर सकती हैं। यह भी जान लें किसी के इंटिमेट ज़ोन में होने पर चेहरों के बीच की दूरी लगभग 18 इंच होती है।

बातें दोहराएं

जिस पुरुष को आप पसंद करती हैं, उसकी बातों को अगर आप दोहराती हैं या फिर उसे कॉपी करते हुए कोई बात पॉजिटिव तरीके से कहते हैं तो वह उस शख्स को काफी प्रभावित करता है। इससे मिररिंग कहा जाता है। इससे आप यह संकेत दे सकती हैं कि आप उन्हें लेकर संजीदा हैं और उनकी चीजों पर काफी गौर करती हैं। इससे आपका उन पर भरोसा भी जाहिर होता है, जो किसी भी रिश्ते की शुरुआत के लिए बहुत मायने रखता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP