अहोई अष्टमी का व्रत इस साल 24 अक्टूबर, दिन बुधवार को रखा जाएगा। अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जल उपवास करती हैं और माता पार्वती एवं अहोई माता की पूजा करती हैं। अगर इस साल आप भी अहोई अष्टमी का व्रत रखने जा रही हैं और यह आपका पहला व्रत है तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा बताए गए इन नियमों का पालन अवश्य करें। इससे आपका व्रत बिना दोष के पूर्ण भी होगा और दोगुना फल भी मिलेगा।
अहोई अष्टमी के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लें। अगर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान संभव नहीं तो सूर्योदय होते के साथ स्नान करें।
स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। हल्के रंग के वस्त्र पहनें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा और शुभता का आगमन होगा।
अहोई अष्टमी का व्रत निर्जला रखा जाता है। ऐसे में भूल से भी व्रत के बीच में पानी न पिएं। नहीं तो व्रत खंडित हो जाएगा।
अहोई अष्टमी की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है। ऐसे में सूर्यास्त के बाद शुभ मुहूर्त में पूजा का आरंभ करें।
अगर संभव हो तो अहोई अष्टमी के दिन पूजा के दौरान अपनी संतान को भी अपने साथ सम्मिलित जरूर करें।
अहोई अष्टमी की पूजा के दौरान अपनी संतान कीई उन्नति और सुनहरे भाग्य के लिए प्रार्थना करन न भूलें।
अहोई अष्टमी की पूजा तारे देखकर होती है। इसके अलावा, चंद्रमा को अर्घ्य भी दिया जाता है। तभी पूजा पूर्ण मानी जाती है।
अहोई अष्टमी के व्रत के दौरान किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से बचें। क्लेश, बुरे विचारों को खुद पर हावी न करें।
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami Shubh Muhurat 2024: कब है अहोई अष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अहोई अष्टमी के व्रत का पारण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फलाहार खाकर ही व्रत खोलें।
अहोई अष्टमी को पहली बार रखने वाली मातायें इस दिन माता पार्वती के स्तोत्र का पाठ आवश्य करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अहोई अष्टमी का व्रत अगर पहली बात रख रहे हैं तो कौन से नियमों का पालन करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।