Jhooth Pakadne Ke Tarike: ज्योतिष शास्त्र में सामान्य जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का हल बताया गया। इन्हीं में से एक है किसी का झूठ पकड़ने का समाधान। सरल शब्दों में कहें तो हम सभी के जीवन में अक्सर ऐसे लोग आते हैं या होते हैं जो झूठ बोलकर या तो हमें नुकसान पहुंचाते हैं या फिर हमारा दिल दुखाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सामने वाले का झूठ पकड़ने के कुछ ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं। यकीनन ये तरीके न सिर्फ इफेक्टिव हैं बल्कि बड़े ही मजेदार भी हैं। तो चलिए जानते हैं सरलता से कैसे पता लगाएं कि सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है।
शब्दों की हेरा-फेरी
जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह सबसे पहले शब्द ढूंढता है। यानी कि अगर किसी व्यक्ति ने आपसे कुछ बोला है और आपको उसकी बात पर शक है तो फौरन उससे पलट कर कोई सवाल पूछ लें। अगर वह तुरंत जवाब देने के बजाय थोड़ा भी आनाकानी करता है या बोलने में बार-बार अटका है तो यानी कि उसे शब्द नहीं मिल पा रहे हैं और वह झूठ बोल रहा है। ज्योतिष (ज्योतिष में क्यों होती है 12 राशियां) में यह तरीका कारगर माना जाता है।
थकान का सहारा
जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है और उसे अपने पकड़े जानें का डर सताता है तो वह अक्सर अपनी उस बात से ध्यान हटाने के लिए औरों के समक्ष लाचार, थका हुआ या बेचारा दिखने की कोशिश करता है। वह अचानक ही ऐसा व्यवहार करने लगता है जैसे उससे भारी दुख जीवन में और किसी को नहीं। वह अकारण ही सहानुभूति बटोरने की कोशिश करने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें:आखिर गंगा में ही क्यों बहाई जाती हैं अस्थियां?
जल्दबाजी में रहना
जो लोग झूठ का सहारा लेकर कुछ न कुछ किसी के खिलाफ साजिश बुनते रहते हैं वो अक्सर जल्दबाजी में नजर आते हैं। यानी कि जो लोग झूठ बोलते हैं उन्हें कहीं न कहीं ये डर अंदर ही अंदर कचोड़ता रहता है कि कहीं वो पकड़े न जाएं। ऐसे में वह अक्सर लोगों से थोड़ा बचकर रहना या कटकर रहना पसंद करते हैं। साथ ही, इस कोशिश में रहते हैं कि खुद को बचाते हुए अपनी बात दूसरे पर डाल सकें।
आंखों में छलावा
आंखें व्यक्ति का आइना (गुड लक के लिए वास्तु के अनुसार लगाएं आइना) होती हैं। यह बात पूरी तरह से सच है। जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह स्थिर नहीं देख सकता। उसकी आंखें इधर से उधर घूमती रहती हैं। या ज्यादातर झूठ बोलने के मामले में व्यक्ति आंखें झुका कर झूठ बोलता है या झूठ बोलने के बाद आंखें झुका लेता है। अगर व्यक्ति नजरें मिलाकर बात करने में सक्षम नहीं है तो वह असत्य संभाषण कर रहा है।
हाव-भाव में बदलाव
आजकल के समय में झूठ बोलना बड़ा आसान हो गया है और व्यक्ति बड़ी ही चतुराई से झूठ बोल भी लेता है। लेकिन एक चीज होती है जो व्यक्ति के झूठ को सामने ले आती है फिर चाहे वो कितने भी शातिर अंदाज में झूठ क्यों न बोले और वो है उसके हाव-भाव। जो लोग झूठ बोलते हैं या बोल रहे होते हैं उनके शरीर में अजीब सी बेचैनी होती है जो साफ नजर आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में रखा आटा खोल सकता है धन के मार्ग
एक ही बात दोहराना
जो लोग झूठ बोल रहे होते हैं या झूठ बोलते हैं उनकी कोशिश होती है कि वह अपनी बात यानी कि अपना झूठ सामने वाले के दिमाग में अच्छे से बैठा दें जिसके लिए वो बार-बार अपनी बात दोहराते हैं और उनकी यही आदत उनके झूठ को आसानी से पकड़वा देती है। अगर आपसे भी कोई बार-बार अकारण ही एक ही बात बोले जा रहा है तो वह झूठ बोल रहा है।
झूठ बोलना एक कला
हिन्दू धर्म में चौसठ कलाओं का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है झूठ बोलना। लेकिन हर किसी को यह कला आए ये जरूरी नहीं। यानी कि लोग कोशिश करते हैं झूठ बोलने की और हाथों-हाथ पकड़े जाते हैं। वहीं, जो लोग शातिराना अंदाज में झूठ बोलकर निकल जाते हैं उनका झूठ ऊपर बताये गए तरीकों से पकड़ा जा सकता है। आप खुद इन बातों पर ध्यान दीजिए तो आप सामने वाले का झूठ पकड़ने लगेंगे।
तो ये थे झूठ पता लगाने वाले कुछ सरल ज्योतिष उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों