Astrology Of Flour: ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई में मिलने वाले हर सामान को बेहद महत्व दिया गया है। इन्हीं में से एक है आटा। आटा न सिर्फ रोटी के रूप में पेट भरता है बल्कि उससे जुड़े उपाय करने से व्यक्ति को धन वृद्धि समेत कई अचूक लाभ होते हैं।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि आटे का संबंध मां अन्नपूर्णा और मंगल ग्रह से है। ऐसे में आटे के उपायों से मां अन्नपूर्णा की कृपा के साथ-साथ मंगल ग्रह का आशीर्वाद भी पाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं आटे से जुड़े उपायों के बारे में।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे में चीनी मिलाकर चीटियों (घर पर चीटियों के होने का मतलब) को खिलाने से ग्रह का प्रक्रोप शांत होता है और ग्रहों की दिशा एवं दशा में सुधार भी होता है।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाने से धन में बाधा बन रहे दोष दूर होते हैं और धन में तेजी से वृद्धि होती है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे में हल्दी (हल्दी के उपाय) मिलाकर गाय को खिलाने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है और रुका हुआ पैसा भी वापस आ जाता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे की गोलियां हर शुक्रवार या रविवार को मछली को खिलाने से व्यापार में बढ़ोतरी होती है और धन लाभ होता है।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन आटे की रोटी में तेल लगाकर कुत्ते को खिलाने से शनि कृपा बरसती है और राहु का दुष्प्रभाव कम होता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेल लगी आटे की रोटी किसी हाथी को खिलाने से बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है। कोर्ट-कचहरी से छुटकारा मिल जाता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घी लगी आटे की रोटी गाय को खिलाने से लंबे वक्त से अटका हुआ प्रमोशन मिल जाता है और नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे के डब्बे में 5 तुलसी की पत्तियां डालकर रखने से मां लक्ष्मी का वास बना रहता है और किचन का वास्तु दोष दूर हो जाता है।
तो ये थे आटे से जुड़े कुछ उपाय जिन्हें आजमाने से आपको भी धन लाभ हो सकता है और आय में वृद्धि के योग बन सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों