फिल्मों से लेकर मॉडलिंग तक, एक्ट्रेस सोनम कपूर रिजेक्ट कर चुकीं ये ऑफर्स

इन फिल्मों में नजर आ सकतीं थीं सोनम कपूर, मगर एक्ट्रेस ने किया इन प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट।

big budget projects rejected by actress sonam kapoor

बॉलीवुड में कई बार बड़े-बड़े स्टार्स स्क्रिप्ट्स या टाइम शेड्यूल न हो पाने के कारण फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं। इसके अलावा कई बार सक्सेसफुल होने के बाद एक्टर्स फिल्मों को चुन-चुन के सेलेक्ट करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि यह फिल्म उनके हिसाब से नहीं लिखी गई है, जिस कारण कुछ एक्टर्स फिल्मों से बैकआउट कर जाते हैं। उनकी जगह फिल्म किसी और के हिस्से में आ जाती है और फिल्म का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा जाता है। तब इन सितारों के मन में फिल्म के रिजेक्ट करने का दुख तो जरूर होता होगा, कि आखिर हमने क्यों इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

हालांकि एक्टर्स अपना दुख ज्यादा शो नहीं करते हैं, उनमें से एक सोनम कपूर भी हैं। वैसे तो सोनम का फिल्मी करियर ज्यादा खास नहीं रहा, उनके हिस्से में गिनी-चुनी बेहतरीन फिल्में ही आ सकीं। मगर इसके बावजूद भी उन्होंने फिल्मों समेत कई मॉडलिंग और ऐड प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट कर दिया। आज के आर्टिकल में हम आपको सोनम की इन ऑफर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सोनम ने ठुकरा दिया। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आखिर किन बिग बजट फिल्मों से किया सोनम ने इंकार।

'बाहुबली' फिल्म को किया रिजेक्ट-

film bahubali rejected by sanam kapoor

फिल्म ‘बाहुबली’ में पहले अवंतिका के रोल के लिए सोनम कपूर को चुना गया था, मगर उस समय सोनम ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। सोनम के बाद यह रोल तमन्ना के हाथों में आ गया। फिल्म सिनेमाघरों तक आई और छा गई, जिसके साथ ही तमन्ना का एक्टिंग फेम साउथ के अलावा उत्तरी राज्यों तक पहुंचा। हालांकि सोनम ने इस रोल को क्यों ठुकराया इस बात की कोई जानकारी नहीं है, मगर हां सोनम ने इस फिल्म को रिजेक्ट करके अपने पैर पर कुल्हाड़ी जरूर मारी है।

'बाहुबली' फिल्म को इन सेलेब्स ने किया रिजेक्ट-

बता दें कि बाहुबली फिल्म में पहले प्रभाज की जगह ऋतिक नजर आने वाले थे, वहीं रमैया की जगह शिवगामी का किरदार एक्ट्रेस श्रीदेवी जी को ऑफर किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पहले यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर्स के साथ बनाना चाहते थे, मगर इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म को साउथ इंडियन एक्टर्स के साथ मिलकर तैयार किया।

इसे भी पढ़ें-करीना से लेकर प्रियंका तक, इन पॉपुलर सेलेब्स के नाम पर रखे गए हैं फूड आइटम्स के नाम

'काइट्स' को किया रिजेक्ट-

film kites rejected by sonam kapoor

सोनम कपूर को एक्टर ऋतिक के अपोजिट फिल्म ‘काइट्स’ में रोल ऑफर किया गया था। मगर कापूर गर्ल ने इस फिल्म के लिए न बोल दिया था। हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, मगर लोगों ने इसे नोटिस जरूर किया। फिल्म के गाने और बोल्ड सीन लोगों के बीच काफी समय तक चर्चा का विषय बने रहे। रिपोर्ट्स की माने तो उस समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस रोल को करना चाहती थीं, मगर यह उन्हें नहीं दिया गया।

मॉडलिंग ऑफर को किया रिजेक्ट-

sonam kapoor rejected modelling offer

सोनम अपने आप को फैशन डीवा मानती हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कई बार बयान दिए हैं कि बॉलीवुड में फैशन सेंस की बेहद कमी है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सोनम ने यह बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ के लिए मॉडलिंग का ऑफर ठुकरा दिया था। साल 2006 में सोनम को मॉडलिंग का ऑफर दिया गया था, मगर फिल्म इंडस्ट्री में आगे काम करने के लिए उन्होंने मॉडलिंग करियर चुनने से मना कर दिया था।

बराबरी की फीस न मिलने पर फिल्म को किया रिजेक्ट-

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि फिल्म ‘नीरजा’ के हिट होने के बाद उन्हें एक बड़ी फिल्म का ऑफर आया, मगर उस फिल्म में पुरुष को-एक्टर और सोनम को बराबरी की फीस नहीं मिल रही थी। यही वजह थी कि उन्होंने बेहतरीन रोल करने से भी इंकार कर दिया दिया। हालांकि सोनम ने उस फिल्म का नाम नहीं लिया मगर उन्होंने इक्वल पे का मुद्दा जरूर रखा।

इसे भी पढ़ें-दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ की फिल्मों से की थी अपने करियर की शुरूआत

‘रब ने बना दी जोड़ी’ को किया रिजेक्ट-

sonam kapoor rejected film opposite shahrkh khan

फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ अनुष्का शर्मा के करियर की पहली मूवी थी। मगर शायद ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि तानी पार्टनर के रोल के लिए अनुष्का को नहीं बल्कि सोनम कपूर को चुना गया था। मगर सोनम ने इस रोल को करने से रिजेक्ट कर दिया था। सोनम ने यह भी कहा कि वो शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहती हैं, सोनम का मानना था कि शाहरुख और उनकी केमिस्ट्री शायद ऑडियंस को पसंद नहीं आएगी। बता दें कि अभी तक सोनम ने तीनों खान में से केवल सलमान के साथ ही काम किया है।

राम लीला फिल्म की पहली चॉइज थीं सोनम-

फिल्म 'राम-लीला' को रणवीर और दीपिका की केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है, मगर लीला के रोल के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली पसंद दीपिका नहीं थी। बता दें कि संजय इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनम कपूर को कास्ट करना चाहते थे, मगर बाद में सोनम की जगह ये फिल्म दीपिका के हिस्से में आ गई। कुछ समय पहले सोनम ने एक पोस्ट के जरिए इस बात को रिवील किया था।

आजकल सोनम फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनके बयान भी खलबली मचाने के लिए काफी होते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इस लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP