बाहर का खाना खाना किसे पसंद नहीं, लेकिन कई बार खराब खाना हमें डिसएप्वाइंट कर देता है। अक्सर विकेंड पर हम सभी लोग अपने फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और पार्टनर के साथ बाहर खाने के लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट में जाते हैं। जहां कई बार किसी रेस्टोरेंट का खाना हमें इतना अच्छा लगता है कि वो हमारी पसंदीदा जगह में से एक बन जाता है। लेकिन अगर खाना खराब हो या आपको खाने से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो ऐसे में इसकी शिकायत कहां और कैसे करें, जिससे खाना टेस्ट होने के बाद खराब निकलने पर आपके पैसे वापस हो सकते हैं।
अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में खराब खाना मिलता है, तो आप इसकी शिकायत इन तरीकों से कर सकते हैं।
रेस्टोरेंट के मैनेजर से बात करें
आप रेस्टोरेंट के मैनेजर से बात कर सकते हैं और उन्हें खराब खाने की समस्या के बारे में बता सकते हैं। मैनेजर आपको खाने का रिप्लेसमेंट या रिफंड दे सकता है।
अगर रेस्टोरेंट का मैनेजर आपकी समस्या का समाधान नहीं करता है, तो आप FSSAI से संपर्क कर सकते हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से संपर्क करें। FSSAI भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संस्था है। आप FSSAI की वेबसाइट या उनके ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: होटल में खाना लगे खराब तो तुरंत करें ये काम
खराब खाने की शिकायत Fssai पर कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले Fssai Grievance की वेबसाइटhttps://foscos.fssai.gov.in/consumergrievance/ पर जाएं।
- फिर Proceed with food related Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मेन्यु में जाकर Register new complaint पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां दिए गए सभी कैटेगरी में से एक कैटेगरी चुनने के साथ चुनें।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- शिकायत दर्ज होने के बाद उस जगह के खाने को टेस्ट के लिए भेजा सकता है।
- खाने में कुछ भी खराबी या मिलावट मिलने पर रेस्टोरेंट या होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
- ये टेस्ट करवाने के लिए शिकायतकर्ता को पैसे जमा करने होते है।
- अगर इस टेस्ट में आपकी शिकायत करने पर गड़बड़ी सही पाई जाती है तो आपके सारे रिटर्न कर दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करें
अगर FSSAI आपकी समस्या का समाधान नहीं करता है, तो आप उपभोक्ता फोरम में इस मामले की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उपभोक्ता फोरम एक न्यायिक संस्था है, जो उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करती है।
यहां कुछ अलग से टिप्स दिए गए हैं
- खराब खाने की शिकायत करते समय, खाने का सबूत रख लें, जैसे कि उसकी तस्वीर या वीडियो।
- शिकायत दर्ज करते समय, अपनी सभी जानकारी, जैसे कि अपना नाम, पता और संपर्क नंबर, सही ढंग से दर्ज करें।
यह भी ध्यान रखें कि
- रेस्टोरेंट में खाने से पहले हमेशा मेनू और कीमतों को ध्यान से देखें।
- रेस्टोरेंट की स्वच्छता और वातावरण का भी ध्यान रखें।
- अगर आपको कोई संदेह हो, तो खाने का ऑर्डर देने से पहले रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से जानकारी ले लें।
- अगर आपको खराब खाने से कोई स्वास्थ्य समस्या होती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसलिए अगली बार अगर खाने में खराबी समझ में आए तो शिकायत जरूर करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों