herzindagi
how to clean your bathroom

कम समय में करें बाथरूम की सफाई, जान लें ये मजेदार हैक्स

अगर आप भी बाथरूम की सफाई करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ आसान और मजेदार हैक्स बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 20:01 IST

बाथरूम की सफाई करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट की सहायता लेने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने घर के बाथरूम की सफाई खुद से करती हैं तो इसे साफ करने में कई बार काफी ज्यादा समय लग जाता है। हालांकि आप चाहे तो इसे कुछ मजेदार हैक्स की मदद से अपने बाथरूम की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। 

सबसे पहले ये काम करना ना भूलें

अपने बाथरूम की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले बाथरूम में रखा सारा सामान बाहर निकालना होगा। कई बार हम बाथरूम में खाली डिब्बों को भी रखते हैं। अगर आपने भी अपने बाथरूम में ऐसे सामान रख रखें हैं तो आपको इसे बाहर निकालना होगा। 

बेकिंग सोडा जिद्दी दाग हटाए

clean bathroom floor corners

सबसे पहले पूरे बाथरूम में आपको बेकिंग सोडा डालना होगा। खासकर बाथरूम के कौनो पर आपको बेकिंग सोडा डालना होगा। इसके बाद आप करीब 20 मिनट के बाद बाथरूम को गर्म पानी की मदद से धूल लें। ऐसे में बाथरूम में मौजूद सभी बैक्टीरिया मिनटों में गायब हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नमक से करे टाइल्स की सफाई

टाइल्स की सफाई सही तरीके से करने के लिए आपको नमक की सहायता लेनी चाहिए। अगर आप अपने टाइल्स को साफ करना चाहती हैं तो आपको एक बाल्टी पानी में नमक डालना होगा। फिर नमक के पानी को पूरे बाथरूम में डालकर और खासकर टाइल्स पर डालकर पूरे पानी को नार्मल पानी की मदद से साफ करें। ऐसे में गंदे से गंदा टाइल्स मिनटों में साफ हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- बाथरूम की सफाई के लिए भूलकर भी न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल

ध्यान रखें कि बाथरूम की सफाई कभी भी हार्ड ब्रश की मदद से नहीं करना चाहिए। अगर आप अपने बाथरूम की सफाई हार्ड ब्रश की मदद से करती हैं तो आपके बाथरूम के टाइल्स खराब हो सकते हैं। इसके साथ ही किसी केमिकल की मदद से भी अपने बाथरूम की सफाई करने से बचना चाहिए। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।