herzindagi
Mistakes To Avoid When Cleaning Your Bathroom

बाथरूम की सफाई के लिए भूलकर भी न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल

बाथरूम की सफाई करना इतना भी आसान नहीं है। कई बार कुछ गलत चीजों के कारण हमारे बाथरूम में दाग रह जाता है। ऐसे में टाइल्स भी खराब हो जाते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-02-18, 10:00 IST

बाथरूम की सफाई सही तरीके से की जाए तो यह मिनटों में चमक जाती हैं। हालांकि एक गलती के कारण आपका महंगा टाइल्स भी खराब हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बाथरूम की सफाई भी हो जाएं और टाइल्स पर किसी भी तरह का दाग ना रहें तो आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आपको बाथरूम की सफाई करते समय किन 3 चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

टॉक्सिक केमिकल का इस्तेमाल

clean bathroom with soap

टॉक्सिक केमिकल से अगर आप अपने बाथरूम की सफाई करते हैं तो आपके बाथरूम के टाइल्स की चमक गायब हो सकती हैं। ऐसे में आप कैसे भी अपने बाथरूम की सफाई क्यों ना कर लो आपका बाथरूम पुराना ही दिखेगा। ऐसे में आपको ज्यादा टॉक्सिक केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कुछ देर के लिए टॉक्सिक केमिकल आपके बाथरूम को बिना मेहनत के साफ कर सकता है। हालांकि यह आपके बाथरूम को खराब भी करता है। 

हार्ड ब्रश से ना रगड़ना

हार्ड ब्रश की मदद से अगर आप अपने बाथरूम को चमकाने के लिए लंबे- लंबे समय तक रगड़ते रहती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाथरूम से चमक गायब हो जाती हैं। आपको अपने बाथरूम की सफाई करने के लिए नार्मल ब्रश की मदद लेनी चाहिए। ताकि आपका बाथरूम साफ भी हो जाएं और बाथरूम में मौजूद महंगे टाइल्स को किसी भी तरह का नुकसान ना हो। 

इसे भी पढ़ें: बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

एग्जॉस्ट फैन को खुद से ना करें साफ

कई लोग पानी की मदद से खुद से ही एग्जॉस्ट फैन की सफाई करने लगते हैं। आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आप चाहे तो किसी एक्सपर्ट की मदद लेकर एग्जॉस्ट फैन की सफाई करवाएं। ऐसे में आपको करेंट नहीं लगेगा। बिजली से जुड़ी किसी भी चीज को हाथ लगाने से पहले आपको चप्पल पहन लेना चाहिए। साथ ही आपको किसी भी गिले चीज की मदद से बिजली की चीज की सफाई नहीं करना चाहिए। बाथरूम की सफाई करते समय आपको इन बातों का खासतौर पर ध्यान रखना है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Dirty Bathroom: गंदे बाथरूम को चुटकियों में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।   

 

 

image credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।