Farewell Message To Friend At Work:आजकल हम अपने घर से भी ज्यादा वक्त ऑफिस में बिताते हैं। यही वजह है कि हमारे सहकर्मी कब हमारे परिवार का हिस्सा बन जाते हैं, हमें पता ही नहीं चलता, लेकिन ये दस्तूर है कि लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में मन को संभालना भी जरूरी है।
कई बार ऐसा होता है कि आपका कोई खास दोस्त या हमसफर किसी दूसरी कंपनी में चला जाता है या फिर रिटायर होकर नई जिंदगी की शुरुआत करता है।ऐसे में, उनके सम्मान में एक फेयरवेल पार्टी रखी जाती है, जहां सब मिलकर उन्हें उनकी खासियतों के लिए सराहते हैं और उनके आने वाले कल के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। कई लोग तो अपने दिल की बात शुभकामना संदेशों के जरिए भी कहते हैं। अगर आप भी अपने किसी अजीज को विदाई के मौके पर कुछ यादगार संदेश भेजना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ खास मैसेज चुने हैं।
फेयरवेल कोट्स (Farewell Quotes in Hindi)
1.लोग आते हैं-जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे
यही शुभकामनाएं हैं हमारी,
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
Happy Farewell Dear !
2. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
Happy Farewell !
3. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
Happy Farewell Dear !
इसे भी पढ़ें:Earth Day 2023 Wishes & Quotes in Hindi: पृथ्वी दिवस पर इन मैसेज और स्लोगन के जरिए प्रियजनों को दीजिए बधाई
4. आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे !
Happy Farewell !
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स (Farewell Quotes for Boss in Hindi)
5. आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
Happy Farewell !
6. आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है !
Happy Farewell !
7. बेफिक्र था मैं
सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं
आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
Happy Farewell !
सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स (Farewell Quotes in Hindi for Seniors)
8. विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
Happy Farewell !(ईद मुबारक विशेज इन हिंदी)
9. आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे !
Happy Farewell !
10. मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया !
Happy Farewell !
11. विदाई की घड़ी है
हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है !
Happy Farewell !
12. ये पल हैं विदाई के, पर दिल में खुशियां अपार,
आपके साथ बिताए लम्हें, करते हैं हमें प्यार।
जहां भी जाएं आप, रहें हमेशा आबाद,
नई राहों पर मिलें आपको सफलता के सौगात।
Happy Farewell !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों