Earth Day Quotes in Hindi: हर साल आज यानी 22 अप्रैल को विश्व भर में अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। कहा जाता है कि यह दिवस लगभग 1970 के आसपास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर धरती और उसके द्वारा दिए गए असीम संपत्ति को बचाने के लिए उपायों के बारे में लोगों को जागृत किया जाता है। इस दिन कई प्रोग्राम भी होते हैं।
सभी लोग अपने-अपने अंदाज में अर्थ डे सेलिब्राते करते हैं। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपनों को धरती के प्रति जागरूक करना चाहते हैं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
1. आने वाली पीढ़ी है प्यारी,
तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी !
Happy Earth day 2023 !
2. ये हम अब सबको समझाना है
संदेश ये हम सब तक फैलाना है
आओ पर्यावरण बचाएं और
धरती मां का कर्ज चुकाना है !
Happy Earth Day!
3. कितनों को खुश रखा
कितनों घर है बसाया है
धरती पूछ रही है, क्या खोया और क्या पाया
धरती मां का कितना ऋण तुमने चुकाया !
हैप्पी अर्थ डे !
4. यह धरती मां के समान है
इसका हरदम सम्मान करें
धरती ही जीवन का आधार है
इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है !
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें:World Earth Day: वायु प्रदूषण फेफड़ों के साथ-साथ आंखों को भी करता है खराब
5. पृथ्वी और पर्यावरण
से प्रेम कीजिये,
वो आपके लिए सम्पन्नता के द्वार
खोल देगी !(अक्षय तृतीया 2023 विशेज)
Happy Earth Day!
6. इंसान की जिंदगी के लिए
जैसे ऑक्सीजन जरूरी है,
वैसे ही धरती की जिंदगी के लिए
पेड़-पौधे जरूरी है. इन्हें काट
कर हम अपनी साँसे छोटी कर रहे है !
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
7. धरती बचाओ, जीवन बचाओ,
जीवन को खुशहाल बनाओ !
Happy Earth Day !
8. एक राष्ट्र जो अपनी मिट्टी को नष्ट करता है
वह स्वयं नष्ट हो जाता है।
वन हमारी भूमि के फेफड़े हैं
जो हवा को शुद्ध करते हैं !
और हमें नई ताकत देते हैं !
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
9. यह मत भूलो कि आपको यह
धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है
और इसे अपने बच्चों को देना है
अच्छी देखभाल करने का श्रेय आपके कंधों पर है !
Happy Earth Day !
10. धरती मेरी प्यारी धरती
तुझमें ही पूरा जीवन समाया है।
तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने मां का दर्जा पाया है !
Happy Earth Day !
इसे भी पढ़ें:Earth Day 2023: क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?
11. ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों
को महसूस करके खुश होती है
और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है !
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
12. पृथ्वी हमारी नहीं,
हम पृथ्वी के हैं।
Happy Earth Day !
13. आने वाली पीढ़ी है बहुत प्यारी
तो पृथ्वी को बचाना है हमारी ज़िम्मेदारी
हैप्पी अर्थ डे 2023 !
14. आओ पर्यावरण बचाएं और धरती मां का कर्ज चुकाएं
हैप्पी पृथ्वी दिवस 2023!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।