Farewell Quotes In Hindi: हर किसी को गुड बाय बोलना आसान नहीं होता है। खासकर, जब कोई प्रिय मित्र या कोई प्रिय ऑफिस कलीग दूर जा रहा हो तो, गुड बाय बोलना आसान नहीं होता है।
लेकिन जब कोई एक सिम्पल मैसेज या शायरी के माध्यम से ऑफिस कलीग को गुड बाय बोलता है, तो दोनों के बीच प्यार और बॉन्ड हमेशा बरकरार रहता है। इसलिए कई लोग अपने ऑफिस कलीग को फेयरवेल पर खूबसूरत और शानदार मैसेज भेजते हैं।
अगर आप भी ऑफिस कलीग को फेयरवेल की शुभकामनाएं और बधाई देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
1. दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
Happy Farewell Dear !
2. लोग आते हैं-जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे
दुआ है हमारी,
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
Happy Farewell !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
3. सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज देंगे हम
ख्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज देंगे हम
विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है
इरादे आपके होंगे, मगर परवाज देंगे हम !
Happy Farewell !
4. आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आपको विदा पर
दिल में आपका ही नाम है !
Happy Farewell Dear !
5. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल रहे आप !
Happy Farewell !
6. आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा !
Happy Farewell Dear !
7. कांटों की राह को आपने, गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का, आपने उसे बौना कर दिया !
Happy Farewell !
8. यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना !
Happy Farewell Dear !
9. आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे,
पर आशा है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे !
Happy Farewell !
10. हर फूल बाग में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफिल में बुलाए नहीं जाते
कई तो पास होकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर होकर भी भुलाए नहीं जाते !
Happy Farewell Dear !
11. आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां, वहां मिले नई सौगात !
Happy Farewell !
12. आप जैसा ऑफिस कलीग देखा ही नहीं कहीं
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं
आपको विदा आज कर तो दें मगर
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं !
Happy Farewell Dear !
इसे भी पढ़ें: Love Quotes: इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए अपनी मोहब्बत का करें इजहार
13. हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले,
कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले,
आज यहां से विदा होकर चले जाओगे,
फिर भी हम सब को खुशियों का भंडार दे चले।
Happy Farewell !
14. विदाई का वक्त आया है,
नये सफर में खुशियों की बहार खिले,
यही प्रार्थना करते हैं हम खुदा से।
Happy Farewell Dear !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।