ऑफिस कलीग से हो जाए प्यार, तो इन 5 सवालों को पूछकर जानें उसके मन की बात

आम तौर पर, नौकरीपेशा लोगों का आधा दिन ऑफिस में ही गुजरता है। ऐसे में कई बार कलीग्स में से कोई पसंद आ जाना आम बात है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला आपको सिर्फ एक अच्छा दोस्त समझकर थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट करता है, जिसे हम प्यार समझ बैठते हैं। तो, अगर आपको अपने ऑफिस में कोई पसंद है, तो आप इन 5 सवालों के जरिए सामने वाले के मन की बात जान सकती हैं।
falling for an office colleague ask these 5 questions to know what is on his mind

प्यार एक बहुत सुंदर एहसास है और यह कहीं भी, किसी से भी, कभी भी हो सकता है। वहीं, अगर आपका प्यार ऑफिस में पनपने लगे, तो यह और भी खास बन जाता है। कई बार साथ काम करते हुए और आधा दिन ऑफिस में बिताने की वजह से आपको कोई न कोई इंसान पसंद आ ही जाता है, जिसके लिए आपके मन में एक सॉफ्ट कॉर्नर बन जाता है। आपको उससे ब्रेक में बात करना अच्छा लगता है, और उसके साथ काम करना आपको मजेदार लगता है।

यह बहुत सामान्य है कि किसी कलीग (सहकर्मी) के लिए आपके मन में खास भावनाएं पैदा हो जाएं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता कि सामने वाले के मन में क्या चल रहा है और वह क्या सोचता है? इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए 5 आसान सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी उलझनों को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।

1. क्या वह आपके साथ बाकी लोगों से अलग बर्ताव करता है?

Understanding office crush feelings

अगर आपको ऑफिस में कोई पसंद है और आप समझना चाहती हैं कि सामने वाले के मन में क्या चल रहा है, तो आपको यह देखना होगा कि वह दूसरे कलीग्स के साथ कैसा बर्ताव करता है और आपके साथ कुछ अलग करता है क्या? आपको देखना होगा कि क्या वह आपसे बात करने के लिए ख़ास तौर पर कोई मौका ढूंढ ही लेता है, क्या उसे आपकी हर छोटी बात याद रहती है, और क्या वह मीटिंग्स में आपकी राय को ध्यान से सुनता है और उस पर अपना रिएक्शन भी देता है। अगर वह आपको देखकर मुस्कुराता है, तो यह इशारा हो सकता है कि वह आपको पसंद करता हो।

इसे भी पढ़ें- Workplace Behaviour: क्या आप भी ऑफिस में कलीग के साथ शेयर करते हैं ऐसी बातें? करियर पर हो सकता है बुरा असर

2. क्या वह ऑफिस के बाहर भी आपके साथ वक्त बिताना चाहता है?

ऑफिस में हंसी-मजाक करना और कॉफी पीना सामान्य बात है। लेकिन अगर वह इंसान ऑफिस के बाद आपसे कॉफी पीने या डिनर पर चलने को कहता है, तो यह साफ इशारा हो सकता है कि वह आपको सिर्फ एक कलीग से बढ़कर मानता है। अगर वह अपनी फैमिली, पुराने रिश्तों और अपने सपनों के बारे में आपसे खुलकर बात करता है, और जब आप ऑफिस नहीं आती हैं, तो वह आपको मैसेज करता है और पूछता है। अगर इन सभी सवालों का जवाब 'हां' है, तो सामने वाले के भी मन में आपको लेकर भावनाएं हैं।

3. क्या वह आपके साथ रिश्तों और भावनाओं पर खुलकर बात करता है?

अगर कोई लड़का आपके लिए खास महसूस करता है, तो वह समय के साथ अपनी भावनाएं आपके सामने जाहिर करने लगता है। शुरुआत में वह झिझक सकता है, लेकिन धीरे-धीरे अपनी बातें आपके साथ शेयर करने लगता है। अगर वह आपसे बोले कि वह सिंगल है और उसे अच्छे पार्टनर की तलाश है, अगर वह आपको बताए कि उसका ब्रेकअप क्यों हुआ था, या वह आपसे पूछे कि आपको कैसा पार्टनर चाहिए और आप उसमें क्या-क्या खूबियां चाहती हैं, तो यह साफ इशारा है कि वह आपके साथ मजबूत और भावनात्मक जुड़ाव बनाना चाहता है।

4. क्या वह आपकी लिमिटेशन और प्रोफेशनल बिहेवियर का सम्मान करता है?

अगर आप किसी को ऑफिस में पसंद करती हैं और सामने वाला इस बात को जानता है, लेकिन वह प्रोफेशनल लिमिटेशन का ध्यान रखते हुए आपसे बात करता है। वह आपको कभी भी अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं कराता है, वह आपके पर्सनल स्पेस का ध्यान रखता है, वह आपके साथ फ्लर्ट करने से बचता है, तो यह साफ़ संकेत है कि वह आपको केवल पसंद नहीं करता, बल्कि आपकी इज्जत भी करता है।

इसे भी पढ़ें- ये संकेत बताते हैं कि ऑफिस कलीग्स को है आप पर क्रश

5. क्या वह सच्चे दिल से रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है?

Office colleague interested in me questions,

कई बार ऑफिस में लोगों को एक-दूसरे से एफेक्शन हो जाता है, जिसे वे प्यार समझ बैठते हैं। ऐसे में आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि ऑफिस में आप जिसे पसंद करती हैं, उसको लेकर खुद से सवाल करें।

आप खुद से पूछें कि क्या आप उसे पसंद करती हैं या केवल आपको वह पसंद है। अगर आपको लगता है कि सामने वाला भी आपको पसंद करता है, तो आपको खुलकर उससे बात करनी चाहिए। अगर वह इंसान आपसे सच में प्यार करता है, तो वह आपको अपने मन की बात बता देगा। वहीं, अगर सामने वाला आपके साथ घुमा-फिराकर बात करने लग जाता है, तो समझ जाइएगा कि वह आपको लेकर गंभीर नहीं है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP