
क्या आपकी शादी नहीं हुई है! घर वाले रिश्ता ढूढ़ रहे हैं!तो हम समझ सकते हैं कि जरूर आप अरेंज मैरिज की वाली कश्ती पर सवार हैं जहां लड़के और लड़कियों के लिए एक दूसरे के प्रस्ताव आते हैं। पेरेंट्स उनमें से कुछ चुनिंदा परिवारों के यहां अपने बच्चों की शादी की बात चलाते हैं और अगर परिवारों के विचार आपस में थोड़ा मेल खा जाएं तब शुरू होता है लड़के और लड़की की मीटिंग का सिलसिला। हो सकता है आप भी जल्द अपने लाइफ पार्टनर की तलाश में किसी से मिलने वाली हो। अगर ऐसा है तो यकीनन आपके दिमाग में बहुत सारे सवाल होंगे जो शायद आपको नर्वस भी कर दें लेकिन आप परेशान न हों आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपनी इस ख़ास मीटिंग को आसानी से फेस कर सके।
जब आप ऐसी किसी मीटिंग के लिए जाती हैं तो आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं- क्या आपको घूमना पसंद है? आपकी हॉबी क्या हैं? क्या आपको बच्चे पंसद हैं? अगर आपसे सिर्फ़ इस तरह के अटपटे सवाल पूछे जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इस बातचीत को खत्म करते हुए वहां से चले जाएं। क्योंकि केवल ऐसे सवाल-जवाब के आधार पर शायद आप एक अंजान व्यक्ति से शादी नहीं कर सकती।

इसे जरूर पढ़ें- अपनी शादी में ये सात नई कस्में लीजिए और अपनी मैरिटल लाइफ को हैप्पी बनाइए
जब आप इस तरह की मीटिंग के लिए जाती हैं तो जरूर आपके पेट में गुदगुदी सी होती है। थोड़ी घबराहट और बेचैनी के साथ आप और ज़्यादा परेशान हो सकती हैं।लेकिन आप ध्यान रखिए आप दोनों एक ही कश्ती के सवार हैं जो आप महसूस कर रही हैं वही फीलिंग्स उसके साथ भी हैं।ऐसा सोचकर आप अपनी नर्वसनेस को थोड़ा कम कर सकती हैं।

अगर आपसी बातचीत में आपको पता लगे कि आप जिससे मिलने आई हैं उनके और आपके खाने की आदतें मिलती हैं, आपके पसंद के रंग भी एक जैसे हैं या आपके जन्मदिन की तारीख भी एक हैं तो इसको सिर्फ़ को-इंसिडेंट समझें। केवल इन बातों को आधार मानकर यह ग़लतफ़हमी न पालें कि भगवान ने उनको आपके लिए बनाया है। जीवनसाथी चुनने के लिए एक दूसरे के बारे में और भी बहुत कुछ जानना बाकी होता है।

जब आप इस तरह की मीटिंग के लिए जा रही हैं तो ये तो स्पष्ट होता है कि अगर आपको वो पसंद नहीं आया तो आप मना कर देंगी लेकिन ज़रूरी नहीं कि आप उसको पसंद आ जाएं। इसलिए आप मानसिक रूप से तैयार रहें। हो सकता है कि वो आपको रिजेक्ट कर दे। इस बात को खुद पर हावी न होने दें।
इसे जरूर पढ़ें- पार्टनर को कमिट करने से पहले एक बार खुद से जरूर पूछें यह सवाल
इस तरह की मीटिंग पर जाने से पहले आप खूब सजती संवरती हैं और ये भी मान लेती हैं कि आप जिस लड़के से मिलने जा रही हैं वो भी हैंडसम और स्मार्ट होगा लेकिन आप अपने विचारों की दुनिया से हटकर वास्तविकता में जिएं। हो सकता वो कुछ ऐसे कपड़े पहनकर आए जो आपको पसंद न आएं या वो दिखने में इतना अच्छा न हो जितनी आपने कल्पना की थी। किसी के व्यक्तित्व का आंकलन पहनावे के आधार पर न करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।