herzindagi
How to make curry plant bushy

करी पत्ते का पौधा हो सकता है बरगद जैसा घना, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

करी पौधे का पत्ता घर पर लगाना बेहद ही आसान और फायदेमंद काम है, जिससे आप ताजे करी पत्ते का इस्तेमाल अपनी रसोई में कर सकती हैं। अगर आपने पहले से इस प्लांट को अपने घर में लगा रखा है, तो यहां हम आपको एक्सपर्ट के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप इसे घना बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 12:31 IST

Curry Plant Care Tips: करी पत्ता भारतीय किचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब ऐसे में लोग इसके पौधे को अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि अगर इसे सही तरीके से ग्रो किया जाए तो आप इसे बगरद जैसा घना बना सकती हैं। आमतौर पर करी पत्ता का पौधा छोटे आकार का होता है। लेकिन अगर इसे सही देखभाल, मिट्टी, पानी और धूप की व्यवस्था मिले तो यह एक झाड़ी के रूप में फैल सकता है।

करी पत्ता का पौधा खाने के स्वाद के साथ स्वास्थ्य लाभों के लिए भी फायदेमंद है। अगर आप अपने घर में भी करी पत्ता का पौधा लगाना चाहती हैं, तो यहां हम आपको सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कविता तिवारी के बताए गए करी प्लांट ग्रोइंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बताए गए सुझावों की मदद से आप अपने पौधों को बरगद जैसा घना बना सकती हैं।

घर पर कैसे लगाए करी पत्ता का पौधा?

Homemade fertilizer for curry leaf plant

वर्तमान में लगभग हर घर में करी पत्ता का पौधा देखने को मिल जाता है। अगर आपने अपने बगीचे में अभी तक इस पौधे को नहीं लगा रखा है, तो इसे लगाने सबसे अच्छा समय शुरुआती वसंत है। इसके अलावा इसे आप बागवान में सर्दियों में भी उगा सकती हैं। इसके लिए इसे एक कंटेनर में लगाएं।

इसे भी पढ़ें- Rose Plant Care Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये दो चीजें, गुच्छे भर खिलेंगे फूल

  • करी पत्ते के पौधे को लगाने के लिए हल्की और अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करें।
  • इसके बाद इसमें बीज या नर्सरी से लाए गए पौधे को लगाकर स्प्रे से पानी का छिड़काव करें।

सर्दी के मौसम में कैसे रखें करी पत्ता पौधे की देखभाल?

सर्दी के मौसम में जैसा कि हम सभी को पता है कि इस दौरान पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर ध्यान न दिया जाए, तो इन्हें खराब होने में वक्त नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हाल करी पत्ता के पौधे का होता है। इस मौसम में करी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। ऐसे में इसे घना और हेल्दी रखने के लिए इनकी पत्तियों को कैंची की मदद से काटकर हटा दें।

यह विडियो भी देखें

आप इन्हें फ्रिज में स्टोर कर खाने में इस्तेमाल कर सकती हैं।आप चाहे तो इसकी हार्ड प्रूनिंग भी कर सकती हैं। अब इसके ऊपर फंगीसाइड पाउडर लगाकर छोड़ दें। साथ ही मिट्टी की गुड़ाई कर हल्की खाद दें। अब आप फरवरी में देखेंगे कि पौधे और अच्छे तरीके से ग्रो करेगा।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kavita Tiwari / Gardener / DIY maker / Delhi (@gardenofkavita)


इसे भी पढ़ें- सर्दियों में भी अपराजिता के पौधे से सूख कर नहीं गिरेंगी पत्तियां, अगर डालेंगी घर की बनी ये खाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik, Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।