herzindagi
web series permanent roommates

Exclusive Interview : मिलिए 'परमानेंट रूममेट्स' के फेवरेट किरदारों से और जानें उनके सफर की कहानी

एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में 'परमानेंट रूममेट्स' ने बताया कि अब इसे एक ऑडियो प्लेटफॉर्म पर भी सुनाया जाएगा।
Editorial
Updated:- 2021-10-25, 11:32 IST

टीवीएफ की वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स के प्रशंसकों के लिए मिकेश और तान्या ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने आधुनिक और भरोसेमंद प्यार और लिव-इन रिश्तों को परिभाषित किया है। भारत की पहली वेब सीरीज के रूप में पहचाने जाने वाले इस शो को 2014 में YouTube पर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद घर-घर में ये एक जाना-पहचाना नाम बन गए। अब यह वेब सीरीज जल्द ही ऑडियो प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी। यूट्यूब चैनल से शुरू हुई इस वेब सीरीज के साथ-साथ इसके किरदारों ने भी एक लंबा सफर तय कर लिया है। हमारी बिजनेस हेड ऑफ लाइफस्टाइल एंड हेल्थ, मेघा ममगैन ने सुमीत व्यास और निधि सिंह के साथ एक रोचक बातचीत की, जिसका अंश हम आपके लिए लेकर आए हैं।

मिकेश को मिला प्यार और निधि बन गईं एक्टर

permanent star cast interview

यह सीरीज एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। आज भी इसकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। इस सीरीज की इतनी बड़ी सफलता के बाद दोनों एक्टर्स के जीवन में क्या बदलाव हुए यह जानना दिलचस्प है और यही पूछने पर सुमीत जवाब देते हैं, 'मैंने इससे पहले कुछ एक्टिंग प्रोजेक्ट किए थे लेकिन शो की सफलता ने ही मुझे पहचान दिलाई। यहां तक कि मेरे दोस्तों और परिवार का भी मेरे प्रति नजरिया बदल गया। लोगों ने मुझे जानना शुरू किया।'

वह आगे कहते हैं, 'दरअसल ऐसा होता है न कि जब आपका कुछ काम लोगों से कनेक्ट करता और चल पड़ता है, तो लोग भी आपके एक्सपेरिमेंट पर भरोसा करने लगते हैं। यही मेरे लिए काम किया और यह वाकई में मेरे लिए वो सफलता का क्षण था। मैंने रैंडम लोगों से इतना प्यार, इतनी सराहना कभी नहीं पाई थी।'

निधि बताती हैं कि उनके लिए ऐसा था कि उन्होंने बस तभी अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कहती हैं, 'मैंने कुछ एड्स में काम किया था और मैं एक लंबे समय के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुकी हूं। मैं शुरुआत में एक्टिंग को लेकर थोड़ा सा डरी हुई थी, क्योंकि मैं मुंबई से नहीं थी और इतना बड़ा रिस्क लेना मेरे लिए मुश्किल था। फिर मैंने धीरे-धीरे शुरुआत की, मैंने कुछ प्ले में काम किया, जिसके बाद कुछ स्केच में हिस्सा लेने लगी और फिर यहीं से टीवीएफ ने मेरा इस सीरीज के लिए ऑडिशन लिया। मुझे लगा नहीं था कि मुझे सेलेक्ट कर लिया जाएगा, लेकिन शायद तब कुछ स्टार्स मेरे फेवर में थे और मुझे चुन लिया गया।'

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :Exclusive: वेब सीरीज 'फ्लेम्‍स' की इशिता और 'अ सूटेबल ब्वॉय' की लता, एक्‍ट्रेस तान्‍या मानिकतला से खास बातचीत

ऑडिबल पर 'He Said, She Said'

शो के दो सफल सीजन के बाद, निर्माताओं ने ऑडियो प्लेटफॉर्म पर भी इसे लाने का फैसला किया और ऑडिबल पर 'He Said, She Said' नाम से पिछले साल महामारी के बीच लॉन्च किया था। सुमीत इस पर कहते हैं, 'फैक्ट्स यह है कि हम एक और सीज़न कर रहे हैं और शायद इससे भी आगे करेंगे यही सोचकर ऑडियंस को यह ऑडियो एक्सपीरियंस पसंद आया।'

निधि सिंह कहती हैं, 'ऑडियो इस मायने में एक अनूठा अनुभव है कि एक एक्टर के रूप में हमें श्रोताओं के साथ एक बहुत ही व्यक्तिगत संबंध बनाने का मौका मिलता है।'

View this post on Instagram

A post shared by Audible Suno (@audiblesuno)

मजे की बात यह है कि ऑडियो शो वहीं से शुरू होता है जहां वीडियो सीरीज़ का पहला सीज़न समाप्त होता है, और फिर से वीडियो से जुड़ जाता है। इसलिए जो कोई भी 'परमानेंट रूममेट' का पूरा कॉन्टेंट सुनने में रुचि रखता है, उसे दोनों को देखने और सुनने का मल्टी प्लेटफॉर्म डिजिटल अनुभव प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें :Women's Equality Day: ये फिल्में और वेब सीरीज दिखाती हैं महिला सशक्तिकरण का एक नया रूप

परमानेंट रूममेट्स की कहानी

यह सीरीज एक स्वतंत्र, आधुनिक और कामकाजी महिला तान्या और एनआरई मिकेश की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। तीन साल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन के बाद, मिकेश तान्या के पास अचानक पहुंचकर और उसे प्रपोजल देकर सरप्राइज करता है। इस बीच काफी मजेदार किस्से दोनों के बीच होते हैं, जो लोगों को गुदगुदाते हैं। शो की स्क्रिप्ट ऐसी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा और प्यार किया और इसके डायलॉग की वजह से इसकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई।

अगर अब तक आपने यह सीरीज नहीं देखी, तो देखिए जरूर और सुनने के लिए आप ऑडिबल का सहारा ले ही सकते हैं।

यह सीरीज आपमें से जिसने भी देखी हो, तो इसके बारे में हमें अपने विचार जरूर बताएं। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।