herzindagi
image

विदेश में बसने का सपना होगा पूरा, Slovenia में ऐसे मिल सकती है यूरोप की परमानेंट रेजीडेंसी; बस करना होगा ये काम

विदेश में हमेशा के ल‍िए बसने का सपना देख रही हैं तो भारतीयों के लिए एक सुनहरा अवसर है। आपके ल‍िए स्लोवेनिया बेस्ट ऑप्‍शन हो सकता है। यहां की परमानेंट रेजीडेंसी पाने के ल‍िए आपको बस ये एक काम करना होगा। इसके बाद आप वहां रह सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 12:17 IST

विदेश में बसने का सपना बहुत से लोगों का होता है। खासकर उन लोगों का जो अच्‍छी लाइफ और अच्छे करियर की तलाश में हैं। व‍िदेश में बसने की बात जब भी आती है तो यूरोप लोगों की पहली पसंद होता है। यहां की लाइफस्‍टाइल और सुविधाएं सबसे अच्‍छी मानी जाती हैं। अगर आप भी ऐसा ही सपना देखती हैं, तो आपके लिए स्लोवेनिया (Slovenia) एक बेहतरीन ऑप्‍शन हाे सकता है।

ये यूरोप का एक खूबसूरत और शांत देश है, जहां पहाड़, हरियाली और यूरोप की पुरानी झलक देखने को मिलती है। सबसे खास बात तो ये है कि स्लोवेनिया में कुछ साल कानूनी रूप से रहने के बाद स्थायी निवास यानी Permanent Residency पाने का रास्ता भी खुल जाता है। आप न सिर्फ वहां काम या पढ़ाई कर सकते हैं, बल्कि चाहें तो फ्यूचर में वहीं बस भी सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे क‍ि आपको स्लोवेनिया की PR कैसे म‍िल सकती है-

slovenia permanent residency (1)

स्लोवेनिया में कब मिलती है परमानेंट रेजिडेंसी?

अगर आप भारतीय हैं और पांच साल तक लगातार कानूनी रूप से स्लोवेनिया में रहते हैं, तो आप वहां की EU Long-Term Residency के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये पांच साल वर्क वीजा, स्टडी वीजा, बिजनेस, फैमिली रीयूनियन या EU ब्लू कार्ड पर गुजारे जा सकते हैं। अगर आप स्लोवेनिया के नागरिक या वहां के परमानेंट रेजीडेंट के परिवार का सदस्य हैं, तो आपको दो साल के अंदर भी PR के लिए पात्रता मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खुशहाल देश ने भारतीयों को दिया परमानेंट रेजीडेंसी का मौका, जान लें अप्लाई करने का तरीका

इन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी

  • आपका रहना लगातार और कानूनी (Continuous & Legal Stay) होना चाहिए।
  • बीच में लंबे समय तक देश से बाहर रहने पर पांच साल का समय फिर से गिनना पड़ सकता है।
  • छोटे ट्रिप्स की अनुमति होती है, लेकिन सीजनल जॉब्स या शॉर्ट टर्म स्टे का समय पूरी तरह नहीं गिना जाता।
  • स्टूडेंट वीजा पर बिताया गया समय लगभग आधा माना जाता है।

Permanent Residency के लिए कैसे करें आवेदन?

आप स्लोवेनिया में जहां रहते हैं, वहां के स्थानीय प्रशासनिक दफ्तर (Administrative Unit- Upravna enota) में आवेदन कर सकते हैं। अगर आप देश के बाहर हैं, तो स्लोवेनिया के दूतावास या काउंसलेट के जरिए आवेदन किया जा सकता है।

slovenia permanent residency (2)

इन डॉक्‍यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • वैल‍िड पासपोर्ट या पहचान पत्र
  • पांच साल तक कानूनी निवास का सबूत
  • एड्रेस का प्रमाण (Registered address)
  • स्लोवेनिया में वैल‍िड हेल्थ इंश्योरेंस
  • आय प्रमाण (बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप या जॉब कॉन्ट्रैक्ट)
  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (भारत और स्लोवेनिया दोनों से)
  • टैक्स और सोशल इंश्योरेंस रिकॉर्ड (अगर लागू हो)

इन दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म जमा करना होता है। कुछ मामूली फीस यूरो में देनी पड़ती है। आवेदन जमा करने के बाद आपको Permanent Residency म‍िलने में कुछ हफ्ते से लेकर कुछ महीने लग सकते हैं। जरूरत पड़ने पर अधिकारी और कागज मांग सकते हैं। मंजूरी मिलने पर आपको Permanent Residence Card दी जाती है, जिस पर EU Long-Term Resident लिखा होता है।

इसे भी पढ़ें: ये देश भारतीयों पर हो रहे हैं मेहरबान, दे रहे हैं अपने यहां रहने के लिए घर

अगर आप यूरोप में हमेशा के ल‍िए बसने का सपना देख रहीं हैं ताे स्लोवेनिया एक बेहतरीन व‍िकल्‍प हो सकता है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।