रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। हालांकि हर किसी के पास कुछ न कुछ व्यक्तिगत बातें होती हैं जिन्हें वे छिपाकर रखते हैं, चाहे वो अतीत की घटनाएं हों या वर्तमान की चिंताएं। अगर आपको लग रहा है कि आपके पार्टनर के पास कोई हिडन सीक्रेट्स हैं तो यह समझना जरूरी है कि बिना उनके विश्वास को ठेस पहुंचाए कैसे इन बातों को जाना जा सकता है।
खुलकर बातचीत करे
अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के पास कुछ बातें हैं जो वो आपसे छिपा रहे हैं, तो सबसे पहले उनसे प्यार और सम्मान के साथ खुलकर बात करें। सीधे सवाल करने के बजाय आप उन्हें सहज महसूस कराते हुए पूछ सकते हैं।
उनके व्यवहार पर ध्यान दें
कई बार लोगों के व्यवहार में छोटे-छोटे बदलाव होते हैं जो संकेत देते हैं कि उनके मन में कुछ चल रहा है। अगर आपका पार्टनर अचानक से चुप रहने लगे, बार-बार तनाव में दिखाई दे, या उनके व्यवहार में अचानक बदलाव दिखे, तो यह संभव है कि वो कुछ छिपा रहे हों।
समझें उनके अतीत को
कई बार पार्टनर का अतीत बुरा होता है ऐसे में वह आपसे अपने अतीत के बारे में इसलिए भी नहीं बताते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि आप उनके अतीत को नहीं समझेगी ऐसे में आपको उनसे थोड़ा ध्यान से पूछना होगा। साथ ही यह विश्वास भी दिलाना होगा कि आप उन्हे बुरा व्यक्ति नहीं समझेगे।
इसे भी पढ़ें:Relationships Tips: रिश्ते में आने से पहले जरूर पता करें पार्टनर के बारे में ये 5 बातें
सीधे सवाल न पूछें
अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के पास कुछ सीक्रेट्स हैं, तो सीधे सवाल पूछने से बचें। सीधे सवाल पूछने पर आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता है। इसके बजाय, रिश्ते में ऐसी स्थिति बनाएं जिसमें वे खुद अपनी बातें शेयर करने में सहज महसूस करें।
इसे भी पढ़ें:काम की वजह से रिश्ते में आ रही दरार? बॉयफ्रेंड को समय देने के लिए आजमाएं ये तरीके
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों