image

    EX से अरेंज मैरिज कितनी भयानक हो सकती है, ये कोई निकिता से पूछे... आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ब्रेकअप के बाद कुछ इस तरह से सामने आए...

    Shruti Dixit

    निकिता की जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था शायद, कम से कम सोशल मीडिया अपडेट्स में तो ऐसा ही दिख रहा था। उसके पास एक अच्छी नौकरी थी, प्यार करने वाला परिवार था, नया घर भी बनवाया था, घर वाले शादी के लिए लड़का भी देख रहे थे, लेकिन क्या ये खुशी के लिए काफी था? कई बार जिंदगी ऐसी स्थिति पर ले आती है कि समझ नहीं आता हो क्या रहा है। निकिता के साथ भी कुछ-कुछ ऐसा ही हो रहा था। साल भर पहले उसका ब्रेकअप हुआ था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या।

    कॉलेज के टाइम से ही उसका और अविनाश का रिश्ता मानो अटूट था। दोनों एक दूसरे से बात किए या मिले बिना एक दिन भी नहीं गुजारते थे। दोनों एक साथ खुश थे। पर एक रात में ही सब कुछ बदल गया। वो रात जब निकिता ने अविनाश से कह दिया - "अब मैं ये रिश्ता और नहीं निभा सकती... मेरे घर वाले कभी नहीं मानेंगे," अविनाश और निकिता दोनों ही टूट गए थे उस दिन। अविनाश ने निकिता से कहा था, 'मैं जिंदगी भर तुमसे नफरत करूंगा'। दोनों ने जिंदगी भर साथ निभाने की कस्में खाई थीं, लेकिन रिश्ता था जो टूट ही गया।

    romantic drama story ex se arrange marriage part 1 in hindi 2

    आज खिड़की से बाहर झांकते हुए निकिता अपने अतीत के पन्नों को समेट रही थी। तभी मां कमरे में आईं और बोलीं, 'एक दिन छुट्टी का मिला है उसमें भी तुम खिड़की से बाहर झांक रही हो, थोड़ा बन संवर जाओ बन्नो, तुम्हारे लिए एक रिश्ता आया है। कल वो लोग आ रहे हैं तुम्हें देखने... मेरा मतलब है मिलने,' मां ने खुद को संभालते हुए कहा। निकिता को इस बात से चिढ़ थी कि भला कोई उसे क्यों देखने आए। उसके हिसाब से तो लड़का और लड़की का मिलना बहुत जरूरी होता है, दोनों एक दूसरे से मिलते हैं।

    निकिता पिछले कुछ दिनों में कई लड़कों से मिल चुकी थी, लेकिन किसी से भी बात नहीं बनी। उसके घर वाले बार-बार शादी के लिए बोलते थे। अविनाश की यादों को भुलाने के लिए निकिता ने हां तो कर दी थी, लेकिन वो किसी को अपना नहीं पाई थी। अखिर अगले दिन लड़के वाले भी आ गए। इधर-उधर की बातें और आओ भगत करने के बाद निकिता को बाहर बुलाया गया। निकिता का इतना मन भी नहीं था कि ऊपर नजरें उठाकर लड़के को देख ले।

    फिर एक जानी-पहचानी आवाज ने उसका नाम पुकारा। निकिता ने आंख उठाकर देखा, तो हैरान हो गई। सामने अविनाश बैठा था। अविनाश ने ही जान बूझकर निकिता के घर रिश्ता भिजवाया था। दोनों एक दूसरे को देख रहे थे कि तभी निकिता की मां ने कहा, 'बेटा अविनाश को अपना कमरा दिखा लाओ..' निकिता कुछ बोल पाती उससे पहले ही अविनाश उठ खड़ा हुआ। निकिता को मानो सांप सूंघ गया हो, वो उठ ही नहीं पा रही थी।'क्या हुआ.. लेकर जाओ ना, शर्मा रही हो क्या?,' मां ने चुटकी काटते हुए निकिता को उठाया। वो उठी और अविनाश के आगे-आगे चल पड़ी।

    romantic drama story ex se arrange marriage part 1 in hindi 3

    'तुम यहां क्या कर रहे हो?' निकिता ने कमरे में जाते ही पूछा। 'अरे, ये क्या बात हुई, मैं तो तुमसे शादी करने आया हूं। ध्यान नहीं, तुमने ब्रेकअप करते समय क्या कहा था? घर वाले नहीं मानेंगे। अब तुम्हारे घर वाले मानेंगे भी और मेरी आव भगत भी करेंगे। तुम बिना किसी बात के मेरा दिल तोड़कर चली गई थीं, अब मैं तुमसे शादी भी करूंगा और जिंदगी भर तुम्हें परेशान भी करूंगा,' अविनाश ने निकिता को देखा और गुस्से में बोल दिया। वो प्यार जो अविनाश करता था निकिता से अब नफरत बन चुका था।

    'मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती,' निकिता ने कहा और अविनाश ने उसे पकड़ लिया, 'अगर तुमने ऐसा किया तो मैं नीचे सबको बता दूंगा कि तुमने मेरे साथ क्या किया है, मैं हमारी पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, फिर देखना तुम क्या करती हो,' अविनाश का ऐसा रूप देखकर निकिता डर गई थी। वो नहीं चाहती थी कि घर वालों की किसी भी तरह बदनामी हो। निकिता के सामने अब दोराहे थे, या तो वो इस शादी के लिए हां कर दे या फिर बदनामी झेले। हमारे देश में आज भी बदनामी लड़कियों की जिंदगी खराब कर देती है।

    निकिता और अविनाश दोनों नीचे गए और अविनाश ने बिना देर किए सबको कह दिया कि वो शादी के लिए तैयार है और निकिता ने भी हां कर दिया है। दोनों के माता-पिता की खुशी का ठिकाना ना रहा, लेकिन निकिता को पता था कि अब क्या होने वाला है।

    जोर शोर से शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। गाना-बजाना, रिश्तेदार, शॉपिंग वगैराह सब हो गई। शादी की तारीख 1 महीने बाद की ही निकली थी। अविनाश का कहना था कि उसे देर नहीं करनी। एक समय था जब अविनाश निकिता के घर वालों से मिलने से भी डरता था, आज उन्हें किसी ना किसी चीज को लेकर ये जता रहा था कि वो दामाद है। दहेज वगैराह की कोई मांग नहीं हुई, जिसे लेकर निकिता के घर वाले खुश थे, लेकिन उसे पता था कि आखिर उसके साथ होने क्या वाला है। अविनाश जब भी निकिता को फोन करता, कुछ ना कुछ खरी-खोटी सुनाता था। अविनाश को ये लगने लगा था कि अब निकिता उसकी प्रॉपर्टी है। वो इसे प्यार नहीं बल्कि नफरत की शादी मान रहा था।

    romantic drama story ex se arrange marriage part 1 in hindi 4

    ब्रेकअप के बाद उसने बार-बार निकिता से पूछा था कि आखिर सही वजह क्या थी, लेकिन निकिता ने कभी इसे नहीं बताया।

    आखिर शादी की रात भी आ ही गई, निकिता की हालत ऐसी थी कि मानो कोई उसके दिल पर चाकू से वार कर रहा हो। दो साल पहले इस दिन की ही कल्पना किया करती थी निकिता, लेकिन अब वो इस दिन को कोस रही थी।

    वो तैयार होकर किसी तरह से नीचे गई, तो उसने मंडप में अविनाश को देखा। दूल्हे के लिबास में वो बहुत ही अच्छा लग रहा था। आज भी निकिता का दिल उसके लिए धड़कता था, लेकिन जैसे ही निकिता ने मंडप की ओर कदम रखा, अविनाश उठ खड़ा हुआ... 'मैं ये शादी नहीं करूंगा..' उसने कहा और पूरा हॉल परेशान हो गया।

    romantic drama story ex se arrange marriage part 1 in hindi 5

    आखिर क्यों अविनाश उठा था शादी से? क्या हुआ था उसके साथ? अब क्या निकिता और उसकी शादी होगी? आखिर क्यों निकिता ने अविनाश से ब्रेकअप किया था? ये सब जानिए कहानी के अगले भाग - EX से अरेंज मैरिज-2 में।

    इसे भी पढ़ें-कावड़ यात्रा के दौरान महेश को रास्ते में मिलने वाला रहस्यमयी साधु कौन था? मस्ती में निकले थे हरिद्वार के लिए लेकिन बाबा ने...

    इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में एक रहस्यमयी नाग साधु के पास था जादूई त्रिशूल, वह महाशिवरात्रि पर इसे छिपाकर घाट की तरफ लेकर जा रहा था, तभी..

    इसे भी पढ़ें-बाढ़ में डूब गया पूरा गांव, दूर-दूर तक बस पानी दिख रहा था, लेकिन 3 दिन से एक महिला अकेले पेड़ की टहनी बैठी थी, पति बचाने आया लेकिन…

    इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में 200 के करीब यात्री सवार थे, 7 हथियारबंद लोगों ने प्लेन को हाईजैक कर लिया था और बंदूक की नोक पर एयर होस्टेस के हाथ-पैर भी बांध दिए गए थे, तभी किसी ने...

    image credit- herzindagi