Eid Special: ईद मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक होता है, जो कि रमजान के महीने के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। लोग इसे बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। ईद के दिन अल्लाह की इबादत करने के बाद, सभी अपने परिवार और दोस्तों के बीच मिठाइयां और उपहार बांटते हैं। ऐसे में, अगर आप भी करीबियों और दोस्तों को इस साल कुछ यूनिक देने की सोच रहे हैं, तो आप अपने हाथों से बनाकर उन्हें कोई कस्टमाइज गिफ्ट दे सकते हैं। यहां हम कुछ इंटरेस्टिंग कस्टमाइज गिफ्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फ्रेंड्स को देकर आप ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आप अपने प्रियजनों के लिए एक ईद गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं। इसमें ईद की मिठाई, नमकीन, और अन्य उपहार आप अपनी बजट के अनुसार शामिल कर सकते हैं। इस कस्टमाइज्ड गिफ्ट से आप अपने करीबियों और दोस्तों को ईद मुबारक कह सकते हैं। ईद की शुभकामनाएं देने का यह एक यूनिक तरीका हो सकता हो सकता है।
आप अपने प्रियजनों के लिए एक व्यक्तिगत संदेश और कुछ तस्वीरों के साथ एक ईद कार्ड बना सकते हैं। साथ ही, कार्ड में मैसेज लिखकर आप उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं। इससे आपके दोस्तों को काफी खुशी होगी।
इसे भी पढ़ें- करीबियों को करे खुश दें प्यार भरा तोहफा
ईद पर अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल भी अच्छा और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह गिफ्ट दिखने में क्यूट होने के साथ-साथ शानदार भी रहेगा। यह दरअसल, एक बल्ब के आकार की बोतल होती है, जिसमें मैसेज लिखी हुई ढेर सारी पर्चियां होती हैं। इन पर्चियों पर आप अपने मन की बात लिखकर पार्टनर को प्रजेंट कर सकते हैं। इस गिफ्ट को पाकर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा। इससे पार्टनर के दिल में आपके प्रति प्यार और ज्यादा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- ईद पर दोस्तों और करीबियों के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट, रिश्ते में बढ़ जाएगी मिठास
ईद पर आप चाहें तो रिश्तेदारों, बच्चों या दोस्तों को भी चॉकलेट बुके दे सकती हैं। आप चाहें तो बाजार से चॉकलेट लाकर इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। चॉकलेट तो लगभग सभी को काफी पसंद होती है। ऐसे में ईद के मौके पर चॉकलेट बुके देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- ईद-उल-फितर कैसे मनाया जाता है, जानिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Jagran, Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।