How to Get Rid Of Rat And Lizard: घर में एक्स्ट्रा कमरा या खाली जगह होने पर लोग वहां पर छोटी सी किराना स्टोर की दुकान खोल लेते हैं ताकि कुछ कमाई हो सके। दुकान में अनाज, राशन के साथ-साथ तेल, मसाला और अन्य जरूरत का सामान रखा जाता है, जिसकी डिमांड ज्यादा होती है। अगर दुकान में चीजें ज्यादा हैं, तो यकीनन इसे व्यवस्थित करके रखना अहम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन जाती है। आम दिनों में छिपकली और चूहों का आतंक, वहीं बारिश के आते ही सांप-बिच्छू जैसे जीवों का खतरा होता है। इन्हें दूर रखने के लिए आमतौर पर लोग केमिकल पाउडर या गोली लाकर रखते हैं। साथ ही समय-समय पर सामानों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं। अगर आप दुकान में सामान के पीछे छिपे और काटने वाले जीवों से परेशान हो गई हैं, तो इस लेख में आज हम आपको अंडे और लहसुन से जुड़े एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी इस्तेमाल कर इन्हें बिना किसी परेशानी के दूर कर सकती हैं।
दुकान में आने वाले कीड़ों-मकोड़ों को कैसे दूर रखें?
बारिश के मौसम में अक्सर सांप घरों में घुस आते हैं। वहीं, गर्मी और नमी के मौसम में छिपकलियां भी दीवारों पर दौड़ने लगती हैं। साथ ही चूहे घर में रखे अनाज के पीछे भागते ही रहते हैं। उनकी वजह से सारा सामान बर्बाद हो जाता है। लेकिन आपको बता आप किचन में रखे लहसुन और अंडे के छिलके से इन सब जीवों को अपने घर से दूर रख सकते हैं। बता दें कि इसकी तेज गंध इन जीवों को पसंद नहीं आती है, जिससे यह घर से उचित दूरी बनाकर रखते हैं।
लहसुन और अंडे के छिलके से दूर भगाएं चूहे और छिपकली
इस हैक को अपनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। बता दें कि लहसुन की तीखी गंध छिपकली और चूहों को दूर रखने में मदद करती है। इसके बाद अब अंडे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें फिर पीसकर पाउडर बना लें। अब एक कटोरे में लहसुन का पेस्ट और अंडे के छिलके का पाउडर मिलाएं। इसमें थोड़ा सा पानी या आटा मिलाकर मुलायम आटे जैसा गूंथ लें। अब इससे छोटी-छोटी गोलियां बनाकर दूसरे बर्तन में रखें। 2-3 घंटे इसे छोड़ दें ताकि यह सुख जाएं। सूखने के बाद इन्हें उन जगह पर रखें, जहां आपको लगता है कि ज्यादा चूहे, छिपकली या अन्य जीव आते हैं।
धागे में बांधकर टांगे लहसुन और अंडे का छिलका
बरसात शुरू होते ही फर्श पर छोटी छिपकलियों का दौड़ना शुरू हो जाता है। इन्हें दूर के लिए बता दें कि आप धागे में लहसुन की कलियां और अंडे के छिलके को एक-एक करके फंसाते हुए छोटी-छोटी माला की तरह बनाएं। अब इन्हें दुकान के चारों तरह या थोड़ी-थोड़ी दूर पर टांग दें। इससे आने वाली तेज गंध इन्हें दूर रखने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें-फर्श और दीवार को छोड़ आपके बिस्तर तक पहुंच गई हैं छिपकलियां? किचन में रखी इन 5 चीजों को मिलाकर बनाएं रिपेलेंट स्प्रे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों