How To Get Rid Of Centipedes: कनखजूरे दिखने में बेहद अजीब होने के साथ-साथ यह शरीर को नुकसान पहुंचाने में भी आगे होते हैं। इन्हें ठंडे जगहों पर रहना पसंद होता है। ऐसे में, कनखजूरा आपको किचन की सिंक से लेकर बाथरूम की नालियों के पास अक्सर देखने को मिल जाएंगे। जरूरी नहीं कि यह सिर्फ बरसात के मौसम में ही घर में घुसते हैं।
कनखजूरा आपके बाथरूम या सिंक के रास्ते घरों में कभी भी घुस जाते हैं, जिसे निकालना हर किसी के लिए चुनौती भरा काम होता है। कई बार तो हर रोज बाथरूम में कनखजूरे दिख जाते हैं, जिससे छुटकारा पाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, अगर आप भी अपने घर में इनकी एंट्री बैन करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो यहां बताए टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप कनखजूरे को घर से कोसों दूर भगा सकते हैं।
कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए आप रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें एक चम्मच रिफाइंड तेल मिलाएं और इसे बाथरूम के कोने में या जहां कनखजुरा बहुत ज्यादा नजर आते हो, वहां नियमित रूप से छिड़कते रहें। आप चाहें तो इसके साथ थोड़ी-सी रम भी मिला सकते हैं। इसे उन सभी गिले जगहों और सिंक के पास डालें जहां भी कनखजूरे आते हों। इसकी महक से कनखजूरे इन जगहों पर घुसना बंद हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर में निकल रहे हैं कनखजूरे तो उन्हें भगाने के आसान उपाय जानें
नींबू में पानी और उसमें कॉर्न स्टार्च मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर, इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं जहां से कनखजुरा के निकलने की संभावना होती है। खास कर इसे बाथरूम के कुछ जगहों पर अवश्य लगाएं। इससे कनखजुरा आपके बाथरूम से कोसों दूर भाग जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- किचन-टॉयलेट में आपको भी दिखते हैं कनखजूरे? इन 4 पत्तों से ऐसे पाएं छुटकारा, दोबारा गलती से भी नहीं देंगे दस्तक
यह विडियो भी देखें
कनखजूरा अगर आपके बाथरूम से जाने का नाम नहीं ले रहा है, तो इसे भगाने के लिए आप चूना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको चूना को पानी में मिलाएं और फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर इसे सिंक और बाथरूम की नाली के आसपास छिड़क दें। इसके संपर्क में आते ही कनखजूरे मरने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- घर के आंगन में दिख रहे हैं कनखजूरे , भगाने के लिए अपनाएं ये रामबाण तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।