कनखजूरा एक ऐसा कणकीट है, जिसे ठंडक चाहिए होती है। यही वजह है कि यह अक्सर घर के टॉयलेट, किचन सिंक के पाइप और बाथरुम की नालियों के आसपास एरिया में आपको नजर आता है।
जिस स्थान पर नमी हो या जहां पानी का इस्तेमाल ज्यादा हो, वहां कनखजूरे पनपने लगते हैं और कहीं न कहीं से घर में दस्तक दे ही देते हैं। आपको बता दें कि कनखजूरा एक जहरीला जीव है। इसके काटने पर गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं। आपके और आपके परिवार के साथ ऐसी कोई नौबत न आए, इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इससे छुटकारा पाने के नुस्खे अपना सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप कनखजूरे से निजात पा सकते हैं। खास बात है कि आपको इसके लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।
कनखजूरा भगाने के उपाय (Kankhajura Bhagane ke upay)
तेजपत्ते का ऐसे इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा
यदि आपके घर में बार-बार कनखजूरा नजर आता है तो आप उसे नेचुरली तेजपत्ते का इस्तेमाल कर छुटकारा पा सकते हैं।आपके किचन में तेजपत्ता तो होगा ही। दरअसल, तेजपत्ता एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है। इससे आप सिर्फ कनखजूरा ही नहीं, बल्ककि ई तरह के कीड़े-मकोड़ों को भी घर से दूर भगा सकते हैं। घर के जिस जगह पर कनखजूरे अधिक नजर आते हैं, वहां पर आप 5-6 तेजपत्ता डाल दें। इसकी महक से वे कोसों दूर रहेंगे। आप चाहें तो इसका पाउडर बनाकर भी घरों छिड़काव कर सकते हैं।
नीम के पत्ते से कनखजूरे को भगाएं
नीम के पत्ते कड़वे होते हैं और इसका इस्तेमाल आम तौर पर घावों, मुहांसों आदि को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह एक कीटनाशक की तरह भी काम करता है। आप नीम का तेल मार्केट से खरीद कर इसे पानी में मिक्स करें और हर जगह स्प्रे कर दें। आप चाहें तो पत्तियों को पेस्ट बनाकर पानी में मिलाएं और स्प्रे की तरह छिड़क दें।
इसे भी पढ़ें-Centipede At Home: घर में दिख जाए मरा हुआ कनखजूरा तो हो सकता है सौभाग्य का संकेत या आने वाला है दुर्भाग्य?
पुदीने की पत्तियां आएंगी काम
पुदीने की पत्तियों से तैयार ऑयल भी कनखजूरों को आपके घर से दूर रख सकते हैं। इसके लिए एक बॉटल पानी में थोड़ा सा पुदीने का तेल मिक्स कर दें। इसे हर जगह घर में छिड़क दें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपको कनखजूरों समेत कई बरसाती कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा मिल गया है।
इसे भी पढ़ें-घर के आंगन में दिख रहे हैं कनखजूरे , भगाने के लिए अपनाएं ये रामबाण तरीका
पानदान के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल
पानदान के पत्तों का इस्तेमाल करके भी आप घर से कनखजूरे को दूर रख सकते हैं। इसकी महक भी काफी तेज होती है। इन्हें काटकर वहां रख दें जहां ये अधिक निकलते हैं। इसकी महक से ये वहीं भाग जाएंगे, जहां से आए हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपको भी सपने में दिखाई देता है कनखजूरा? जानें इसके संकेत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों