Washing Machine में बार-बार घुस जाते हैं चूहे? अधिकतर लोग नहीं जानते 5 रुपये वाला कारगर नुस्खा, मशीन से बनाकर रखेंगे दूरी

कपड़ों को धुलने के लिए इस्तेमाल होने वाली वाशिंग मशीन को हम सभी अधिकतर बालकनी, आंगन या छत पर रखते हैं। अब ऐसे में अगर थोड़ा सा भी ध्यान भटका तो चूहे इसमें घुसकर उधम मचाने लग जाते हैं, जो मशीन के वायर के लिए खतरा है। चलिए जानते हैं चूहों को मशीन से बाहर का रास्ता कैसे दिखाएं-
home remedies to get rid of rats

How to Protect Washing Machine from Rat: वाशिंग मशीन का इस्तेमाल हम सभी रोजाना या हफ्ते में दो से तीन बार तो जरूर करते हैं। इसे रखने के लिए हम सभी ऐसी जगह चुनते हैं, जहां मशीन में कपड़े धुलते समय खड़े होने या काम करने में दिक्कत न हो। अब ऐसे में अगर ध्यान या बराबर साफ-सफाई न की जाए, तो मशीन के पीछे वाले हिस्से पर चूहों का कारनामा देखने को मिल जाता है। फिर चाहे वायर का काटना हो या फिर मशीन की टंकी में घूमना हो। यह समस्या सभी घरों में सामान्य होगी। चूहों को भगाने के लिए मम्मियां अक्सर नए-नए तरीके अपनाती रहती है, ताकि उससे छुटकारा मिल सके। लेकिन कुछ समय के बाद दोबारा से मशीन में घुस जाते हैं। न सिर्फ ये वॉशिंग मशीन के अंदर गंदगी फैलाते हैं, बल्कि तारों को कुतर कर मशीन को खराब करके जेब खर्च अलग बढ़ा देते हैं। घरेलू तरीकों से थकने के बाद बाजार से मिलने वाले महंगी दवाएं और जाल लाते हैं। लेकिन कई बार पैसे खर्च करने के बाद भी इससे छुटकारा पाना दांतों चने चबाने जैसा लगता है। लेकिन आपको बता दें कि कुछ बातों और तरीकों को अपनाकर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से चूहों को आपकी वॉशिंग मशीन से दूर रखने के साथ उन्हें वापस आने से भी रोक सकती हैं।

चूहों को वॉशिंग मशीन से दूर रखने के लिए क्या करें?

how to protect washing machine from rats

चूहों को वाशिंग मशीन से दूर रखना पहाड़ चढ़ने जैसा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे आपका ध्यान मशीन की साफ-सफाई से थोड़ा भी हटता है उनकी शरारत फिर शुरू हो जाती है। लेकिन आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर काफी हद तक इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या वॉशिंग मशीन में उलझ जाते हैं कपड़े? इस 1 वायरल हैक से ना पड़ेगी सिलवट ना गांठे...आसानी से हल हो जाएगी मुसीबत

मशीन में कहीं होल तो नहीं करें चेक

how to drive away chuhe from machine

आमतौर पर चूहे मशीन के पीछे वाले हिस्से से अंदर घुस जाते हैं और वायर काट देते हैं। अब ऐसे में न केवल मशीन खराब हो जाती है बल्कि खर्चा भी बढ़ जाता है। ऐसे में हफ्ते या महीने में दो से तीन बार पूरे मशीन को जरूर चेक करें कि कहीं कोई होल या कटा हुआ तो नहीं है। अगर होल है, तो उसे प्लास्टिक या टेप की मदद से बंद करें।

मशीन को ईट के ऊपर रखें

आमतौर पर अधिकांश लोग मशीन को लाकर जस का तस रख देते हैं। कहने का मतलब यह है कि आप जब भी मशीन को सेट करें या रखें, तो इसके नीचे ईंट रखना न भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि चूहे आमतौर पर मशीन के नीचे छिप या घुस जाते हैं। अब अगर ध्यान न दें, तो यहां पर वह बच्चे दे देते हैं, जो बाद में काम बढ़ाने का काम बन जाते हैं।

लहसुन, कपूर और लौंग से करें दूर

protection of washing machine from rats

चूहों को दूर करने के लिए जरूरी नहीं कि आप बाजार से महंगी या केमिकल वाली दवाएं खरीद कर लाएं। आप किचन में मौजूद कपूर, लौंग और लहसुन का इस्तेमाल इन्हें दूर करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए इन तीनों चीजों को पानी में डालकर 24 घंटे के लिए रख दें। बाद में इसे छानकर इस पानी को स्प्रे करें। इसके अलावा इन तीनों चीजों को पीसकर पाउडर बनाकर गोलियां बनाएं। अब इसे आप मशीन के अंदर और नीचे चूहों को दूर रखने के लिए यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना क्लीनर को बुलाए इन 3 तरीके से साफ करें वाशिंग मशीन में जमी गंदगी, बिना रुके स्पीड में निकलेगा पानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP