Sapne me Bhojan Karna: सपने में भोजन करने का क्या है मतलब

सपने में अलग चीजों का दिखना आपके भविष्य से जुड़े कुछ संकेत देता है। अगर आप सपने में खुद को भोजन करते हुए देखते हैं तो ये आपके जीवन की कई घटनाओं के बारे में बताता है। जानें ऐसे सपने का मतलब। 

eating in dream meaning in hindi

भोजन करना एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप सपने में खुद को या किसी और को भोजन करते देखते हैं तो आपके लिए इसके अलग-अलग मतलब हो सकते हैं। ज्यादातर लोग सपने में वही चीजें देखते हैं कि जिनका रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ न कुछ मतलब होता है।

ऐसा माना जाता है कि सपना कभी न कभी आपके भविष्य के लिए भी कोई संकेत दे सकता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि कुछ सपने आपके जीवन से ख़ास जुड़ाव रखते हैं। ऐसे ही सपने में से एक है भों करना। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि यदि आप सपने में भोजन करते हैं तो उसके भावी जीवन के लिए क्या मतलब हो सकते हैं।

सपने में भोजन खाना प्यार का प्रतीक

eating food in dreams

सपने में कुछ स्वादिष्ट भोजन (भोजन करने के नियम) खाना आपका किसी दूसरे के लिए आपके प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह आपके सच्चे पोषण और देखभाल करने वाले स्वभाव की ओर इशारा करता है। यह सपना आपके मन की किसी संतुष्टि को भी दिखाता है।

ऐसा माना जाता है कि जब आप भोजन करते हैं तब आपको आत्म संतुष्टि मिलती है, इसी वजह से आप जब सपने में इस प्रक्रिया को देखते हैं तब ये मन और शरीर की संतुष्टि का संकेत देता है। ऐसा सपना आपके लिए शुभ माना जाता है और ये दिखाता है कि आप वर्तमान में जीवन में सभी आवश्यकताओं को अच्छी तरह से पूरा कर रहे हैं और उनमें लिप्त हैं। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में सुखद समय आने वाला है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी सपने में कभी दिखता है पानी? जानें इसके संकेत

सपने में खाना बनाना

खाना बनाने का सपना आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति का प्रतीक माना जाता है। यदि आप दूसरों के लिए सपने में खाना बना रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आप अपने साथ दूसरों की जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं।

यह सपना बताता है कि आपके अंदर दूसरों की सुरक्षा का भाव है। आप अपने साथ अपने आस-पास के लोगों की भी सभी इच्छाओं की पूर्ति करने में समर्थ हैं। यह इस बात का भी संकेत देता है कि आपको जल्द ही किसी बड़ी पार्टी में आमंत्रित किया जा सकता है।

सपने में भोजन आपके आराम का प्रतीक

dream of food

ऐसा माना जाता है कि यदि आप सपने में भोजन कर रहे हैं तो आप असल जिंदगी में बहुत ज्यादा खुश हैं और आपको अपने आस-पास कोई समस्या नहीं दिखाई देती है और ये तथ्य आपके आराम से भी जुड़ा हुआ है। ऐसा सपना आपके जीवन में समृद्धि होने का प्रतीक माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्यों आता है खुद को रोते हुए देखने का सपना? मिलते हैं ये संकेत

भोजन का दान करना

यदि आप सपने में किसी गरीब को भोजन करा रहे हैं तो इस सपने के कुछ मिले-जुले प्रभाव हो सकते हैं। सपने में भोजन का दान आपको ये बताता है कि आपको असल जीवन में भी किसी को कुछ न कुछ दान में देने की जरूरत है। ये इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आपके पूर्वज आपसे भोजन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आपको किसी गरीब को भोजन अवश्य कराना चाहिए।

सपने में भोजन की मांग करना

food in dream meaning in hindi

सपने में अगर आप किसी से भोजन की मांग कर रहे हों तो समझें कि आपकी कोई ऐसी इच्छा है जिसे आप पूर्ण करना चाह रहे हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पा सखे हैं। भोजन की मांग करना आपकी उसी इच्छा की ओर इशारा करता है।

लेकिन अगर आपको भोजन की मांग करने पर भोजन मिल जाए तो समझें कि आपकी वो इच्छा जल्द ही पूर्ण होने वाली है। इस तरह का सपना आपके लिए मिले-जुले संकेत देता है और इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपकी कोई भी इच्छा पूर्ण हो सकती है।

सपने में भोजन करना से लेकर भोजन बनाने तक अलग-अलग संकेत देता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP