दरवाजे का लॉक बार-बार अटक जाना या ठीक से काम न करना आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। यह परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आप कहीं बाहर जा रहे हों या कहीं बाहर से आ रहे हो और लॉक खुले ही नहीं। इन वजहों से जहां आपकी परेशानी बढ़ सकती है, वहीं लॉक का खराब होना आपके घर की सुरक्षा के लिए भी चिंता का विषय बन सकता है। अगर आपके दरवाजे का लॉक भी सही तरह से काम नहीं कर रहा है, तो इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स की मदद से आप इसे खुद ही ठीक कर सकती हैं।
इन ट्रिक्स की मदद से आप बिना कारपेंटर बुलाए अपने घर का लॉक ठीक कर सकती हैं, और आपका कारपेंटर बुलाने का खर्चा भी बच जाएगा।
लॉक की करें जांच
कई बार डोर लॉक के सही तरह से काम न करने की वजह इसमें लगे बोल्ट और स्ट्राइकर हो सकते हैं। दरअसल, कई बार दरवाजे के फ्रेम पर लगी स्ट्राइकर प्लेट सही से एलाइन नहीं होती, और इस वजह से भी लॉक सही तरह से काम नहीं करता। ऐसे में आप लॉक की जांच करें और एलाइनमेंट सही न होने पर स्क्रू ड्राइवर की मदद से इसे ठीक करें।
इसे भी पढ़ें-Kitchen Cleaning Tips: किचन सिंक का ब्लॉक पाइप और बदबू मिनटों में होगी दूर, आजमाएं फ्री का यह वायरल नुस्खा
तेल का करें इस्तेमाल
कई बार लॉक के काम न करने की वजह उसमें जमी गंदगी हो सकती है। इस दौरान आप थोड़ा-सा तेल रुई की मदद से लॉक के कीहोल और चाबी में लगाएं। तेल की मदद से लॉक के अंदर वाले हिस्से चिकने हो जाएंगे और जंग बाहर निकल जाएगा। तेल लगाने के बाद चाबी को कीहोल में डालकर चेक करें, लॉक आसानी से काम करने लगेगा।
पेंसिल से करें लॉक ठीक
लॉक के अटकने की एक वजह जंग भी हो सकता है। इस जंग को साफ करने के लिए आप पेंसिल के ग्रेफाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं। पेंसिल का ग्रेफाइट चिकना होता है और लॉक के अंदर जंग को भी ढीला करने में मदद करता है। पेंसिल के ग्रेफाइट को आप चाबी के लॉक पर लगाएं, और इसके बाद चाबी को लॉक में डालें और धीरे-धीरे कई बार घुमाएं। ऐसा करने से लॉक ठीक हो सकता है।
इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से दरवाज़े के अटक रहे लॉक को ठीक कर सकती हैं, और वो भी बिना कारपेंटर बुलाए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों