Split AC से अंदर की ओर टपक रहा है पानी? इन ट्रिक्स को तुरंत आजमाएं, बच जाएंगे सर्विसिंग के पैसे!

अगर आपके घर में लगे स्प्लिट AC के इंडोर यूनिट से पानी निकल रहा है, तो, आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से इसे बिना मचोंसिअल बुलाए ठीक कर सकती हैं 
image

गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल किया जाता है। AC सही ढंग से काम करे, इसके लिए उसकी समय पर सर्विस और साफ-सफाई जरूरी है। लेकिन, AC का इस्तेमाल करने के दौरान कई बार उससे पानी टपकने लगता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग अक्सर मैकेनिक को बुला लेते हैं, जो अच्छा-खासा खर्च बता देता है। हालांकि, यह एक आम समस्या है जिसे आप खुद ही ठीक कर सकती हैं।

AC के अंदर से पानी टपकने की वजह गंदे डस्ट फिल्टर, बंद ड्रेन पाइप हो सकते हैं। इस कारण न केवल कमरे के अंदर लगा स्प्लिट AC से पानी टपकने लगता है, बल्कि यह कमरे को सही ढंग से ठंडा भी नहीं कर पाता। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद ही स्प्लिट AC से पानी टपकने की समस्या को ठीक कर सकती हैं। ये ट्रिक्स जहाँ आपके पैसे बचाएंगे, वहीं AC भी सही ढंग से काम करेगा।

AC का एयर फिल्टर करें साफ

AC का एयर फिल्टर गंदा होने की वजह से उससे पानी टपकने की समस्या आ सकती है। एयर फिल्टर गंदे होने पर हवा का बहाव रुक जाता है और इवेपोरेटर कॉइल पर ज्यादा बर्फ जम जाती है। यह बर्फ पिघलती है और इस वजह से AC के अंदर से पानी टपकने लगता है। इसलिए AC के एयर फिल्टर को साफ करना जरूरी है।

air filter

  • AC के एयर फिल्टर को साफ करने के लिए सबसे पहले AC को बंद कर दें।
  • इनडोर यूनिट का फ्रंट कवर खोलकर एयर फिल्टर बाहर निकालें।
  • एयर फिल्टर में जमी धूल को पानी की मदद से साफ करें।
  • इसके बाद इसे अच्छी तरह से सुखा लें। आखिर में आप इसे फिर वापस लगा दें।

ड्रेन पाइप को करें क्लीन

AC में हवा से नमी निकालकर पानी बनता है और यह पानी ड्रेन पाइप के सहारे बाहर आता है। लेकिन, अगर आपका पाइप गंदगी की वजह से ब्लॉक हो गया है, तो पानी बाहर निकलने की बजाय AC के अंदर से टपकने लगता है।

drain pipe

  • AC के आउटडोर यूनिट के पास ड्रेन पाइप का सिरा ढूंढें।
  • ड्रेन पाइप को आप पतली तार या ब्रश की मदद से साफ करें।
  • इसके बाद पानी डालकर चेक करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पाइप में कहीं पानी रुक तो नहीं रहा है।
  • इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप घर पर ही इस समस्या को ठीक कर सकती हैं और इससे निजात पा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP