गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल किया जाता है। AC सही ढंग से काम करे, इसके लिए उसकी समय पर सर्विस और साफ-सफाई जरूरी है। लेकिन, AC का इस्तेमाल करने के दौरान कई बार उससे पानी टपकने लगता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग अक्सर मैकेनिक को बुला लेते हैं, जो अच्छा-खासा खर्च बता देता है। हालांकि, यह एक आम समस्या है जिसे आप खुद ही ठीक कर सकती हैं।
AC के अंदर से पानी टपकने की वजह गंदे डस्ट फिल्टर, बंद ड्रेन पाइप हो सकते हैं। इस कारण न केवल कमरे के अंदर लगा स्प्लिट AC से पानी टपकने लगता है, बल्कि यह कमरे को सही ढंग से ठंडा भी नहीं कर पाता। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद ही स्प्लिट AC से पानी टपकने की समस्या को ठीक कर सकती हैं। ये ट्रिक्स जहाँ आपके पैसे बचाएंगे, वहीं AC भी सही ढंग से काम करेगा।
AC का एयर फिल्टर गंदा होने की वजह से उससे पानी टपकने की समस्या आ सकती है। एयर फिल्टर गंदे होने पर हवा का बहाव रुक जाता है और इवेपोरेटर कॉइल पर ज्यादा बर्फ जम जाती है। यह बर्फ पिघलती है और इस वजह से AC के अंदर से पानी टपकने लगता है। इसलिए AC के एयर फिल्टर को साफ करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- यह संकेत नजर आएं तो तुरंत बदल दें अपना एयरकंडीशनर एयर फिल्टर
AC में हवा से नमी निकालकर पानी बनता है और यह पानी ड्रेन पाइप के सहारे बाहर आता है। लेकिन, अगर आपका पाइप गंदगी की वजह से ब्लॉक हो गया है, तो पानी बाहर निकलने की बजाय AC के अंदर से टपकने लगता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन के ड्रेन पाइप से नहीं निकल रहा है पानी तो इन 3 टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।