Moss Removing Tips: पौधों की वजह से घर की छत पर जम गई है काई, तो इन 3 चीजों की मदद से हमेशा के लिए हो जाएगी गायब

 हर दिन पानी गिरने की वजह से और ठीक ढंग से धूप नहीं मिलने पर जमीन पर काई जमने लगती है। इससे छत खराब हो जाती है। 

easy ideas  to remove moss from rooftop

अक्सर देखा जाता है कि छत पर जहां पौधे लगाएं जाते हैं, वहां काई जम जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोज आप पौधों को पानी देते हैं, जिससे पानी छत की जमीन पर भी गिरता है। इससे छत खराब हो जाती है। साथ ही, यह देखने में बेहद खराब भी लगता है।

बारिश के मौसम में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन ठंड के मौसम में भी ऐसा ही हाल रहता है। क्योंकि इस मौसम में धूप कम आती है और रात में ओस पढ़ती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छत पर जमी काई को पलभर में साफ कर पाएंगे।

नमक और डिशवॉश से इस तरह करें साफ

Ideas to remove moss from rooftop

  • काई हटाने का यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है। इस उपाय को करना बेहद आसान है। इसके प्रयोग से आप मात्र 10 मिनट में छत पर लगी काई खत्म कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप काई वाली जगह से गमलों को हटा लें।
  • इसके बाद एक बर्तन में 5 चम्मच डिशवॉश डालें। (नल के मिट्टी वाले पानी को इन टिप्स से करें साफ)
  • इसके बाद आप इसमें 3 चम्मच नमक मिलाएं। अब इसका पेस्ट बनाएं। पानी डालते हुए ध्यान रखें कि पेस्ट गाढ़ा पेस्ट बनाना है।
  • अब आप स्क्रब की मदद से काई वाली जगह को साफ करें। ऐसा करने के बाद आप देखंगे कि काई आसानी से हट रही है।
  • कुछ दिनों तक आप यहां पौधे न रखें। जब काई वाली जगह अच्छी तरह से सुख जाए, तो आप गमले वापस रख सकते हैं।

फिनाइल और बाथरूम क्लीनर से करें साफ

remove moss from roof naturally

जमीन पर लगी काई अगर ज्यादा दिन पुरानी है, तो आपको इसे साफ करने में ज्यादा मेहनत लग सकती है। इसलिए आप फिनाइल और बाथरूम क्लीनर की मदद से इसे साफ करें। इसे प्रयोग करने से आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।

  • इसका पेस्ट बनाने के लिए आप एक बाल्टी में 2 मग पानी के साथ 4 ढक्कन फिनाइल डालें।
  • इसके बाद आप बाथरूम क्लीनर को भी पानी में ही मिला दें।(गंदे कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके)
  • अब आप पानी वाले मग की मदद से इसे छत की जमीन पर डालें।
  • आप इसे साफ करने के लिए सीक वाली झाड़ू का इस्तेमाल करें। क्योंकि जिद्दी काई के दाग इसकी मदद से ही हटाए जा सकेंगे।
  • आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें, इससे आपकी छत बिल्कुल पहले जैसी हो जाएगी और फिसलन भी खत्म हो जाएगी।

काई साफ करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप छत पर जमी काई को साफ करने जा रहे हैं, तो इसपर सीधा पानी न डालें। पहले आप इसे सक्रब की मदद से साफ करें, इसके बाद इसपर मिश्रण अप्लाई करें। ऐसा करने से किसी भी तरह का घोल आसानी से छत पर काम करेगा। आप ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) और विनेगर का इस्तेमाल भी छत से काई हटाने के लिए कर सकते हैं।

इसके लिए पहले छत को स्क्रब करें, फिर इसपर पाउडर डाल दें। ध्यान रखें कि ब्लीचिंग पाउडर डालते वक्त हाथ में गल्वस जरूर पहन लें। अब काई पर पानी की कुछ बुंदे डालकर सीक वाली झाड़ू की मदद से रगड़ें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP