herzindagi
How do I get rid of a moist smell in my bathroom

बाथरूम के वॉश बेसिन की तेज बदबू से झटपट निजात दिलाएंगे ये आसान उपाय

अगर आपके बाथरूम में भी वॉश बेसिन से गंदी स्मैल आने लगती है, तो यहां देखें इससे झटपट छुटकारा पाने के आसान से उपाय।
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 20:09 IST

बाथरूम के वॉश बेसिन के सिंक में कई बार ओवरफ्लो होने लगता है या उसके पाइप में कुछ फंस जाता है, जिससे उसके अंदर से तेज बदबू आने लगती है। कई बार इसे साफ करने के बाद भी स्मेल नहीं जाती है, जो बाथरूम ही नहीं घर में रहना मुश्किल कर देती है। ऐसे में, लोग अक्सर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट की मदद लेते हैं, लेकिन उससे भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में, वॉश बेसिन से आ रहे तेज बदबू छुटकारा पाना जरूरी होता है। अगर आपके बाथरूम में भी इस तरह की कोई समस्या है, तो चलिए हम आपको यहा कुछ आसान, असरदार और घरेलू उपाय बताते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका

बाथरूम के वॉश बेसिन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और सिरके को मिलाकर एक बर्तन में डाल लेना है। फिर 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर, इसमें हल्का गर्म पानी डालकर इसे अच्छी तरह से धो लें।

नींबू का रस आएगा काम

Bathroom smell homemade remover

नींबू का रस गंदे और बदबूदार चीजों से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर होता है। इसके लिए आपको वॉश बेसिन में नींबू के रस को डालना है और इसे ऐसे ही 30 मिनट के लिए छोड़ देना है। फिर, बाथरूम  के बेसिन को गर्म पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- नींबू के रस से मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई

हाइड्रोजन पेरोक्साइड है बेहतर विकल्प

हाइड्रोजन पेरोक्साइड वॉश बेसिन की गंदी स्मेल से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर उपाय साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस बेसिन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालना है और 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ देना है। फिर, बेसिन में हल्का गर्म पानी डालकर इसे धो लेना है।

इसे भी पढ़ें- घर के इन कामों में इस्तेमाल करें हाइड्रोजन पेरोक्साइड

यह विडियो भी देखें

नियमित सफाई है जरूरी

Bathroom smell remover

बाथरूम के वॉश बेसिन की नियमित सफाई करना बेहद जरूरी है, ताकि इसमें गंदी स्मेल पैदा ही न हों। अगर आप हर दिन इसपर ध्यान देंगे तो बेसिन से बदबू आने की स्थिति ही पैदा नहीं होगी। समय-समय पर बेसिन में नेफ्थलीन बॉल्स डालें और रेगुलर इसकी सफाई करते रहें। इन उपायों से आप वॉश बेसिन की तेज बदबू से झटपट निजात पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट की बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं ये जुगाड़, आप भी करें ट्राई

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।