हैंगिंग बास्केट गार्डन बनाने के लिए ध्यान रखें ये बातें

अगर आप अपने घर को आकर्षक और खुबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो हैंगिंग बास्केट गार्डन बेस्ट ऑप्शन है। इस गार्डन को बनाने के लिए आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

 
hanging basket planting guide

फूल पौधे न केवल घर के लुक को बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि हमारे आस-पास के माहौल को भी पॉजिटिव रखने का काम करते हैं। इसके लिए हम सभी अपने घर की बालकनी, टेरेस पर रंग बिरंगे फूल-पौधे लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार लोग एक ही जैसे प्लांट लुक से परेशान होकर कुछ अलग करने का सोचते हैं। इसके लिए कई बार लोग वर्टिकल गार्डनिंग, रूफटॉप गार्डनिंग करना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसके अलावा अपने में हैंगिंग बास्केट गार्डन भी कर सकते हैं। जैसा कि नाम से क्लियर है कि इस गार्डन को हम हैंग करके बनाएंगे। आपको बता दें कि इस गार्डनिंग को आप कम जगह में भी कर सकती हैं। इसके लिए केवल कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में आज आपको घर में हैंगिंग बास्केट गार्जन बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

हैंगिंग गार्डन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये टिप्स

साइड से करें प्लांटिंग

best soil for hanging baskets

हैंगिंग बास्केट गार्डन तैयार करने के लिए आप प्लांट को सेंटर में लगाने से बेहतर है उन्हें एक किनारे से लगाएं। इसके अलावा पौधों को बास्केट में लगाते समय पौधों के साइज और जगह को सही रखें। प्लांट्स को बास्केट के बीच के हिस्से को छोड़ते हुए साइड में लगाएं। ऐसा करने से प्लांट में खिलने वाले फूल आपके घर की सुंदरता में चार -चांद लगाने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: गमले में इस तरह लगाएं जीनिया का पौधा, रंग-बिरंगे फूलों से भर जाएगा गार्डन

सही जगह का करें चयन

hanging basket planting

हैंगिंग बास्केट गार्डन बनाते समय, अगर आप घर में इसे लगाने की सोच रहे हैं तो इसे हैंग करने से पहले सही जगह चुनें। उस जगह पर सही मात्रा में धूप आए। सही मात्रा में धूप और छाया दोनों जरूरी है।

हल्का रखें पॉटिंग मिक्चर

step by step hanging basket planting

हैंगिंग बास्केट गार्डन बनाते समय पॉट में मिट्टी के बजाय हल्का मिक्चर तैयार करें। इससे प्लांट के गिरने और खराब होने के चांसेस कम हो जाती हैं।

इन पौधों का करें चयन

easy tips to makeover hanging basket garden

हैंगिंग बास्केट गार्डन तैयार करते समय हल्के प्लांट का चयन करें। ऐसा करने से प्लांट की केयर करने में आसानी होगी। इसके लिए आप जेरेनियम, डायन्थस, पिटूनिया, नौ बजिया, मनी प्लांट और स्पाइडर प्लांट को लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इन सब्जियों को उगाने के लिए नहीं पड़ेगी मिट्टी की जरूरत, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP