herzindagi
easy tips to decorate dressing table with useless product

घर में पड़ी इन खराब चीजों से सजाएं ड्रेसिंग टेबल, नजर नहीं हटा पाएगा कोई

महिलाओं को अक्सर सजावट करना पसंद होता है और ड्रेसिंग टेबल को सजाना तो उनका सबसे बेस्ट पार्ट होता है। आप कैसे इसे कम बजट में एक नया लुक दे सकती हैं, इसके बार में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 08:00 IST

घर को एक नया लुक देना चाहते हैं, तो इससे अच्छा उपाय नहीं हो सकता। क्योंकि इससे न केवल घर सुंदर दिखता है, बल्कि  पुराने सामान को फेंकने की बजाय आप इसका इस्तेमाल कर लेते हैं। अक्सर महिलाओं को अपना  ड्रेसिंग टेबल सजाने का बहुत शौक होता है। क्योंकि उनके दिन की शुरुआत इसी टेबल से होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे कि जिसकी मदद से आप बिना किसी खर्चे के अपने घर के ड्रेसिंग टेबल को नया लुक दे सकती हैं। 

लाइट से सजाएं ड्रेसिंग टेबल

DIY dressing table décor with recycled items

  • इससे अच्छा तरीका आपको नहीं मिल सकता। हर घर में दिवाली के समय यूज होने वाली लड़ियां होती है। आप इसका प्रयोग ड्रेसिंग टेबल सजाने में कर सकते हैं। 
  • इसे आपको शीशे के चारों तरफ, ऊपर से नीचे की तरफ लगाना है। 
  • दिन में भले ही आप इस लाइट का इस्तेमाल न कर पाएं, लेकिन रात में यह आपके कमरे को सुंदर लुक देगा। 
  • हल्की धीमी लाइट कमरे को सुकूनदायक बनाती है। 

इसे भी पढ़ें- Table Decoration: घर के टेबल को बनाना चाहती हैं खूबसूरत? इन टिप्स की लें मदद

 

घर पर ही तैयार करें चूड़ियों को रखने का बॉक्स

drssing

ड्रेसिंग टेबल पर अगर बाहर की तरफ चूड़ियां रखी होती है, तो यह और भी ज्यादा सुंदर लगता है। लेकिन कई लोग हैं, जिनके बाद चूड़ियां सजाने का स्टैंड नहीं होता। इसलिए उन्हें इस बंद करके किसी डिब्बे में रखना पड़ता है। लेकिन आप चूड़ियों का स्टैंड घर पर ही बनाकर इसे ड्रेसिंग टेबल पर रख सकती हैं। 

  • इसके लिए आपको 3 से 4 गत्ता लेना है। इसे आप रोल करके चिपका लें। 
  • आप इसे कई रोल बना लें। इसके बाद आप गत्ते की मदद से ही इन गोले को आपस में चिपकाकर खड़ा कर दें। 
  • आप चाहें, तो इसे कलर कर सकती हैं। 
  • इस तरह आपका चुड़ियों का स्टैंड तैयार हो गया है। 
  • अब आप इसमें रंग बिरंगी चूड़ियां रखकर कर शीशे के आगे रख दें। 
  • इस तरह आपका ड्रेसिंग टेबल सुंदर लगेगा। 

इसे भी पढ़ें : घर की छत को बनाना चाहती हैं खूबसूरत, बस करें ये काम

 

माचिस के डिब्बे और शॉपिंग बॉक्स का इस्तेमाल

craft

(image credit- Diy Crafts by CraftEnrich_youtube)

  • ड्रेसिंग टेबल को सजाना है, तो सबसे जरूरी है कि आपको अपने प्रोडक्ट दिखाने होंगे। 
  • अगर आपके पास मेकअप बॉक्स नहीं है, तो इसे आप खुद ही तैयार करें।
  • सबसे पहले आप एक गत्ता लें और इसे अपनी पसंद का कोई कलर कर लें। 
  • आप चाहें, तो इसे सुंदर कपड़े या पेपर से भी कवर कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आप गत्ते को मोड़ कर कटोरी या चौकोर आकार बनाएं। 
  • अब आप इन चीजों को आपस में जोड़ कर चिपका लें। 
  • इसके बाद आप माचिस के खाली डिब्बे को पेंट कलर से कवर कर लें। 
  • इसे आप चौकोर आकार वाले डिब्बे में डाल दें। 
  • इसमें आप झुमका से लेकर मेकअप प्रोडक्ट सजा कर रख सकते हैं।
  • यह घर को सजाने का सबसे आसान तरीका है।

इसके अलावा आप खाली प्लास्टिक या कांच की बोतल को सजाकर इसमें आर्टिफिशियल फ्लावर डालकर भी सजा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- amazone, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।