Easy Tips: लकड़ी की रेलिंग पर लगे दाग को हटाने के लिए इन 3 तरीकों से तैयार करें होममेड क्लिनर

Staircase Railing Hacks: सीढ़ियों की रेलिंग पर जमी मैल को साफ करने के लिए घर पर ही इस तरीके से तैयार कर सकती है होममेड क्लिनर। इसके लिए आप यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देख सकते हैं। 

how to make a homemade cleaning spray

गंदगी घर का कोई भी हिस्सा हो सकता है। क्योंकि दरवाजे और खिड़कियों के खुले होने से धूल कण घर के अंदर एंटर कर जाते हैं। ऐसे में, सीढ़ियों या फिर बालकनी में लगे लकड़ी की रेलिंग पर भी मैल जम जाती है, जिसे समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, लकड़ी की रेलिंग पर लगे दाग को हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे आप इसके लिए होममेड क्लीनर तैयार कर सकते हैं, वो भी बताएंगे।

लकड़ी की रेलिंग पर लगे दाग हटाने के लिए होममेड क्लिनर

wooden staicase

सफेद सिरका और पानी

लकड़ी की रेलिंग पर लगे दाग को छुड़ाने के लिए आप सफेद सिरका और पानी की मदद से क्लिनर तैयार कर सकते हैं। यह लकड़ियों पर जमी मैल को हटाने और रेलिंग को चमकाने के लिए असरदार नुस्खे में से एक है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और यह काफी किफायती भी रहेगा।

बेकिंग सोडा और पानी

घर में लगी लकड़ी की रेलिंग को चमकाने के लिए आप घर पर ही किचन में मौजूद बेकिंग सोडा से क्लिनर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक घोल बना लें। फिर, इसे रेलिंग क्लिन करने में कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

नींबू का रस और नमक

Lemon juice uses in staircase cleaning

लकड़ी की रेलिंग या फिर फर्नीचर किसी भी चीज की सफाई करने में नींबू का रस बेहद कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको नींबू का रस, नमक और पानी मिलाकर एक क्लिनर तैयार कर लेना है। इसकी मदद से आप अपनी रेलिंग को झटपट साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सीढ़ी की रेलिंग को चुटकियों में चमकाने के लिए जानें ये टिप्स

क्लिनर को इस्तेमाल करने से पहले जानें

  • किसी भी क्लिनर का उपयोग करने से पहले, लकड़ी के किसी एक छोटे से हिस्से पर इसका परीक्षण करें।
  • क्लिनर बनाते वक्त आप चाहें तो गंध आदि से बचने के लिए हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं।
  • धूल और गंदगी को हटाने के लिए नियमित रूप से इसकी सफाई करते रहें।
  • लकड़ी को पानी या अन्य तरल पदार्थों से क्षतिग्रस्त होने से हमेशा बचाएं।

इसे भी पढ़ें-सीढ़ियों से जुड़े ये वास्तु टिप्स अपनाएंगे तो घर में बढ़ेगी सुख-समृद्धि

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP