बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी नहीं हो रही है साफ, करें ये 3 उपाय

Best Ways to Clean Water Bottle Cap: बोतल के ढक्कन को इन टिप्स की मदद से केवल 5 मिनट में बिल्कुल नए जैसा चमका लेंगे। 

 

IDEAS to clean water bottle cap

हर दिन यूज होने वाले बोतल भले ही आप पानी से धोते हो, लेकिन बोतल के ढक्कन गंदे ही रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मिट्टी और पानी के लगने की वजह से ढक्कन में जो लाइनें होती है, उसमें गंदगी फंस जाती है। ये गंदगी पानी से साफ नहीं होती।

अगर आप हफ्ते में इसे साफ नहीं करेंगे, तो इस गंदी को हटाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाते हैं और आप किसी को बोतल देंगे, तो उसे भी पानी पीने में अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आप आसानी से बोतल के ढक्कन को साफ कर सकते हैं। इससे आपकी बोतल भी बिल्कुल नए जैसे लगने लगेगी।

बोतल के ढक्कन को साफ करने का आसान तरीका

how to clean water bottle cap

  • अगर बोतल के ढक्कन में गंदगी फंसी हुई है और ब्रश से भी नहीं निकल रही है, तो इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी लें।
  • इसमें नमक डालें और एक चम्मच बर्तन धोने का लिक्विड डालें।
  • इसके बाद आप पानी को हल्का ठंडा करें। पानी को उतना ठंडा करें, जिसमें आप अपने हाथ डाल सकें।
  • अब पानी में बोतल के ढक्कन को डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इससे ढक्कन पर लगी गंदगी ढीली हो जाएगा और पानी में मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप ढक्कन को ब्रश की मदद से साफ करें।
  • इस तरह ढक्कन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

इन टिप्स की मदद से बोतल के ढक्कन को चमकाएं

how to clean plastic water bottle cap

  • अगर आप बोतल के ढक्कन को गर्म पानी में नहीं डालना चाहते हैं, तो आप इसे साफ करने के लिए ENO की मदद से चमका सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी आधा ग्लास पानी लेना है।(टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)
  • अब इसमें 2 ENO का पैकेट डालें और इसमें तुरंत बोतल का ढक्कन डाल दें।
  • अब इसमें नींबू का रस डालें और ढक्कन को 10 मिनट छोड़ दें।
  • ऐसा करने से ढक्कन पर लगी गंदगी पानी में आ जाएगा और ढक्कन नए जैसा चमक जाएग।

सिरके की मदद से साफ करें

plastic water bottle cap

  • इसके लिए आप एक बर्तन में आधा ग्लास पानी लेकर उसमें सिरका मिलाएं।
  • अब आधे घंटे तक इसमें ढक्कन को छोड़ दें।
  • इससे ढक्कन पर लगी गंदगी ढीली हो जाएगी। (गंदे मोजे को इस तरह करें साफ)
  • इसके बाद आप ब्रश की मदद से इसे साफ करें।
  • इससे आप मात्र 5 मिनट में ढक्कन को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP